The Bhootnii Trailer Out: “आत्मा दो तरह की होती है। एक हरी और दूसरी लाल, लेकिन लाल वाली बवाल होती है। चुड़ैल नहीं है वो एक अधूरी खवाइश है।” ये सब फिल्म ‘द भूतनी’ के ट्रेलर में जबरदस्त पंचलाइन, खौफनाक रोमांच और संजय दत्त का आइकॉनिक स्वैग दिखाई देता है।
इस रोमांचक अपकमिंग फिल्म में पलक तिवारी और मौनी रॉय के बीच दो तरह की आत्मा का भिड़ंत देखने को मिलेगा! सनी सिंह स्टारर फिल्म ‘द भूतनी’ कब सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा, आइए जानते हैं।
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, पलक तिवारी, मौनी रॉय और सनी सिंह स्टारर फिल्म ‘द भूतनी’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो गया, जो एक मजेदार और डरावनी रोमांच से भरपूर है।
'द भूतनी' दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने का वादा करती है, जहां डर और हंसी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
बता दें 26 फरवरी को संजय दत्त ने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर फिल्म के टाइटल ‘द वर्जिन ट्री’ का खुलासा किया था। फिल्म के निर्माताओं ने एक टीजर भी शेयर किया था, जो एक रहस्यमयी दुनिया की झलक देता है।
‘द भूतनी’ को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसे सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है।
संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘वेलकम टू द जंगल’ शामिल है। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, लारा दत्ता, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, परेश रावल, अरशद वारसी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर जैसे कई बड़े सितारे नजर आएंगे।
यह फिल्म वेलकम फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म वेलकम 2007 में रिलीज हुई थी, जबकि इसका दूसरा भाग वेलकम बैक 2015 में आया था। अब, वेलकम टू द जंगल इस हिट कॉमेडी सीरीज की अगली कड़ी के रूप में तैयार हो रही है।
इसके अलावा, संजय दत्त सन ऑफ सरदार 2 में भी एक अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को अजय देवगन ने अपने बैनर देवगन फिल्म्स के तहत जियो स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।
Published on:
29 Mar 2025 06:30 pm