21 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

क्यों रिलेशनशिप के बारे में बात नहीं करना चाहती हैं सोनम?

क्यों रिलेशनशिप के बारे में बात नहीं करना चाहती हैं सोनम?....

Bhup Singh

Nov 11, 2017

Sonam_Kapoor
Sonam_Kapoor

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अभी अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती हैं। बॉलीवुड में सोनम और आनंद आहूजा के बीच रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएंं हो रही है। सोनम ने कभी भी अपनी रिलेशनशिप को खुलकर स्वीकार नहीं किया है। चर्चा थी कि वह आनंद के साथ सगाई करने जा रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सोनम और उनके ब्वॉयफ्रेंड अगले साल की शुरुआत में सगाई कर लेंगे। सोनम से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन अफवाहों को बेबुनियाद बताते हुए कहा, 'अभी मेरा ध्यान सिर्फ मेरे काम की तरफ है। मैं नहीं चाहती कि इस बारे में कुछ भी लिखा जाए। यह सब मेरे कंट्रोल में होना चाहिए। हालांकि मेरी जिंदगी में कुछ भी मेरे कंट्रोल में नहीं है।

सोशल मीडिया पर लोग मेरे बारे में कुछ भी बोलते हैं। वह मुझे दिखने, मेरे खड़े होने, मेरे खाने, मेरी एक्टिंग, मेरी बोली-भाषा के आधार पर आंकते हैं। मैं अपनी जिंदगी में आने वाले लोगों को इससे बचाना चाहती हूं क्योंकि मेरी वजह से उसे इतनी परेशानी नहीं होनी चाहिए जो मुझे होती है। यह गलत है और मेरा निजी मामला है। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती। मैं कभी अपनी रिलेशनशिप की बात छिपाऊंगी नहीं लेकिन मैं इस बारे में बात भी नहीं करना चाहती।'

बात करें सोनम कपूर के प्रोफेशनल लाइफ को इन दिनों वे फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में सोनम ने दिल्ली का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया है। इस फिल्म में सोनम के अलावा करीना कपूर , स्वरा भास्कर हैं। इस फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं। बालाजी मोशन पिक्चर्स के तले बनने वाली इस फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर, एकता कपूर और शोभा कपूर हैं। यह कॉमेडी फिल्म है। जो अगले साल 18 मई को रिलीज होने जा रही है।