17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

फेमस एक्टर की बेटी का कैमरामैन संग ‘लिपलॉक’ की तस्वीर वायरल

Actress Viral Image: कैमरामैन गौतम जॉर्ज के साथ एक अभिनेत्री का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फोटो में एक्ट्रेस उसके साथ ‘लिपलॉक’ करती दिखाई दे रही है।

मुंबई

Saurabh Mall

Jul 16, 2025

Cameramen Gautam George-Tanya Ravichandran
कैमरामैन गौतम जॉर्ज से शादी करेंगी तान्या रविचंद्रन (फोटो सोर्स: एक्ट्रेस इंस्टाग्राम)

Tanya Ravichandran Viral Photo: भारतीय अभिनेत्री तान्या रविचंद्रन मशहूर अभिनेता रविचंद्रन की बेटी हैं। इनदिनों एक्ट्रेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। फोटो में वह सिनेमैटोग्राफर को किस करती हुई दिखाई दे रही हैं। सिनेमैटोग्राफर का नाम गौतम जॉर्ज है।

एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखी दिल की बात

रविचंद्रन की बेटी, अभिनेत्री तान्या रविचंद्रन ने अब घोषणा की है कि वह सिनेमैटोग्राफर गौतम जॉर्ज से शादी करने जा रही हैं। अपने इंस्टाग्राम पेज पर तान्या ने एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, “हर फ्रेम यहीं तक ले जाता है, एक किस, एक वादा, “हमेशा और हमेशा के लिए।”

तान्या द्वारा यह खबर दिए जाने के तुरंत बाद, उनकी टाइमलाइन बधाई संदेशों से भर गई। अभिनेत्री को बधाई देने वालों में अभिनेत्रियां शिवात्मिका राजशेखर और सिद्धि इदनानी भी शामिल थीं।

तान्या रविचंद्रन का फिल्मी सफर

अभिनेत्री तान्या रविचंद्रन ने सोलई प्रकाश की फिल्म 'बाले वेल्लैयाथेवा' से तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने निर्देशक राधामोहन की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित तमिल मनोरंजक फिल्म 'बृंधवनम' में काम किया, जिसमें अरुलनिधि मुख्य भूमिका में थीं। लेकिन निर्देशक आर. पन्नीरसेल्वम की 'करुप्पन', जिसमें वह और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में थे, से उन्हें प्रसिद्धि मिली।

तान्या ने निर्देशक संतकुमार की फिल्म 'रसवती' में भी अपने अभिनय से प्रभाव छोड़ा, जिसमें एक्टर अर्जुन दास मुख्य भूमिका में थे।

गौतम जॉर्ज संग सगाई

इस बीच, गौतम जॉर्ज, जिनके साथ तान्या सगाई कर रही हैं, वर्तमान में निर्देशक बक्कियाराज कन्नन की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर 'बेंज' पर काम कर रहे हैं, जिसमें अभिनेता राघव लॉरेंस मुख्य भूमिका में हैं।

इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है क्योंकि एक्टर निविन पॉली पहली बार विलेन (खलनायक) का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में उनका किरदार 'वाल्टर' नाम का है, जिसकी पहले ही घोषणा की जा चुकी है।

इस फिल्म को बक्कियाराज कन्नन ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसका म्यूजिक साई अभ्यंकर ने दिया है, जो आजकल के पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर हैं। कैमरामैन का काम गौतम जॉर्ज ने किया है, एडिटिंग की है फिलोमिन राज ने और आर्ट डायरेक्शन की जिम्मेदारी जैकी ने निभाई है। फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं प्रदीप भूपति। फिल्म में कहानी के साथ टेक्निकल टीम भी काफी दमदार है।