21 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

John Abraham से राइवलरी पर Dino Morea ने तोड़ी चुप्पी, Bipasha Basu को लेकर कही ये बात

जॉन अब्राहम (John Abraham) और डिनो मोरिया (Dino Morea) के बीच राइवलरी की खबरें सामने आती रहती थीं। अब एक्टर डिनो मोरिया ने इस राइवलरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बिपाशा बासु (Bipasha Basu) को लेकर भी बात की।

Dino Morea on Rivalry with John Abraham
Dino Morea on Rivalry with John Abraham

एक्टर और प्रोड्यूसर डिनो मोरिया ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपने मॉडलिंग के समय, एक्टिंग के करियर और मूवीज में हुई परेशानियों के बारे में ढेरों खुलासे किए। पॉडकास्ट में उनसे जॉन अब्राहम और उनके राइवलरी को लेकर सवाल किया गया।

डिनो मोरिया ने किया इनकार

एक पॉडकास्ट में डिनो मोरिया से पूछा गया कि 90 के दशक में आपके और जॉन अब्राहम के बीच राइवलरी की ढेरों खबरें होती थीं तो क्या आप दोनों के बीच राइवलरी थी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘कभी नहीं। हम साथ में मॉडलिंग करते थे, साथ में बातें करते थे, साथ में मजे करते थे।’ डिनो ने कहा कि राइवलरी की बातें तब ज्यादा होने लगीं जब मेरा बिपाशा के साथ ब्रेकअप हुआ था।

जॉन के साथ अनबन की खबर को मीडिया ने दिया फ्यूल: डिनो

बिपाशा से ब्रेकअप के बाद उड़ने लगी अफवाह पर डिनो मोरिया ने बताया, ‘राइवलरी तब लोगों के दिमाग में ज्यादा हुआ जब मैनें बिपाशा से ब्रेकअप किया और जॉन अब्रहाम ने उन्हें डेट करना शुरू किया। लोगों के दिमाग में यह चल रहा था कि उन्होंने मेरी गर्लफ्रेंड को डेट करना स्टार्ट कर दिया तो राइवलरी है। मीडिया ने इस फ्यूल किया क्योंकि पढ़ने में अच्छा लगता है, लेकिन हमारे बीच कभी कोई राइवलरी नहीं है। हम हमेशा अपने-अपने रास्ते पर रहे। ना मेरी तरफ से कोई राइवलरी थी और ना ही उनकी तरफ से कोई राइवलरी है। मुझे बहुत खुशी है आज वो जहां हैं क्योंकि उस वक्त कहा जाता था कि मॉडल्स एक्टिंग नहीं कर सकते हैं।’