Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Divorce: धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है। अपनी 5 साल की शादी को तोड़कर दोनों आगे बढ़ गए हैं। कहा जाता है कि युजवेंद्र चहल धनश्री को धोखा दे रहे थे और यही वजह थी कि दिनों ने अपने रिश्ते का अंत कर दिया। अब जहां एक तरफ युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश को कहा जाता है वहीं, अब धनश्री का जो नया वीडियो आया है उसे देखकर लग रहा है कि उनकी जिंदगी में भी प्यार ने दस्तक दे दी है।
धनश्री वर्मा तलाक के बाद अपने काम पर फोकस कर रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह प्यार में आज भी भरोसा करती हैं और अगर उनकी जिंदगी में कोई अच्छा और सच्चा इंसान आएगा तो वह उसका स्वागत करेंगी। लगता है वो दिन आ गया है। धनश्री वर्मा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह अपनी गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठती नजर आ रही हैं और उन्हीं के साथ फ्रंट सीट पर एक शख्स चश्मा लगाए बैठा हुआ है।
धनश्री के इस वीडियो को देखकर लोगों ने कमेंट की बरसात कर दी है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि धनश्री की जिंदगी में युजवेंद्र चहल की जगह लेने वाला शख्स आ गया है। वहीं कई लोग कह रहे हैं कि धनश्री का ये शख्स अच्छा दोस्त हो सकता है। एक यूजर ने धनश्री को बधाई दे डाली और लिखा, "जिंदगी में आगे बढ़ना बेहद जरूर है।" दूसरे ने लिखा, हो सकता है उनका भाई या कोई दोस्त हो।"
धनश्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द तेलुगु फिल्म "आकाशम दति वास्तव" से अभिनय की शुरुआत करने वाली हैं। जो दिल राजू द्वारा निर्मित है। इसके अलावा, वह बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की फिल्म "भूल चूक माफ" में एक आइटम नंबर भी करती नजर आ चुकी हैं।
Published on:
17 Jul 2025 12:32 pm