16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

आखिर क्या है ‘डैला-बैला’, वक्त के साथ हम नहीं बदले तो… जानिए बदलते हुए हिंदुस्तान की कहानी

Ashima Vardhan Jain: क्या है ‘डैला बैला’ की कहानी जो हिंदुस्तान को वक्त रहते बदलने की बात कह रही है।

मुंबई

Saurabh Mall

Jul 06, 2025

Della Bella: Badlegi Kahaani
अपकमिंग फिल्म ‘डैला बैला: बदलेगी कहानी’

Della Bella Badlegi Kahaani: ‘तुम्हें क्या लगता है मैंने ये सब तुम्हारे लिए किया है? ‘नो वे’ ये मैंने खुद के लिए किया है, खुद की खुशी, खुद की पसंद और खुद के कॉन्फिडेंस के लिए किया है’…‘लोग वो नहीं खरीदते जो तुम बेचते हो, इसलिए वो बेचो जो लोग खरीदना चाहते हैं’। फिल्म के इन डायलॉग्स ने मुझे काफी प्रभावित किया और ये मुझे काफी अच्छे भी लगे। यह कहना है एक्ट्रेस आशिमा वर्धन जैन का।

वह अपकमिंग फिल्म ‘डैला बैला: बदलेगी कहानी’ के साथ सिनेमा इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। वेव्स ओरिजिनल्स की यह हिंदी फीचर फिल्म 18 जुलाई को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी।

पत्रिका(रवि शंकर शर्मा) से खास बातचीत में आशिमा ने कहा कि यह फिल्म छोटे शहरों में आ रहे हर तरफ के बदलाव और नारी के संबंध में रूढ़िवादी सोच को चुनौती देकर आगे बढ़ने की कहानी है। फिल्म से ऑडियंस को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उन्हें लगेगा कि मुझे भी अपनी लाइफ में ये यही नजरिया अपनाना चाहिए।

फिल्म का एक गाना शनिवार को रिलीज हुआ, जो कैची ट्यून का है। यह लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म को विज्ञापन जगत के नामी क्रिएटिव नीलेश के. जैन ने निर्देशित किया है। उन्होंने ही फिल्म के गीत व मुख्य संवाद भी लिखे हैं।

इस फिल्म की कहानी क्या है, ये ऑडियंस को किस तरह कनेक्ट करेंगी?

यह फिल्म आत्म-खोज, व्यक्तिगत पहचान और युवा जीवन की जटिलताओं को दर्शाती है। ये आज के ‘बदलते हुए हिंदुस्तान की कहानी’ है, जो परिवर्तन के दौर से गुजरते हुए छोटे शहरों की पृष्ठभूमि में रची-बसी है। यह एक युवा लड़की की यात्रा को दिखाएगी, जो समाज द्वारा थोपे गए सांचों पर सवाल उठाती है और अपने आत्मविश्वास से आगे बढ़ती है।

क्या आपको गुलाबी नगर पसंद है और क्यों?

गुलाबी नगर मुझे बहुत पसंद है। यहां मेरी फैमिली से जुड़े हुए कई लोग रहते हैं। यहां की कोटा कचौरी मुझे काफी पसंद है। एक फ्रेंड जो बीते दिनों मुंबई आई थी, तो मैंने उससे रिक्वेस्ट करके कोटा कचौरी मंगवाई थी।

यह फिल्म किस जोनर की है?

यह फिल्म एक अलग जोनर ‘सिंपल सिनेमा’ की तरह है, जो रियल लाइफ से जुड़ा हुआ है। इसमें सिने लवर्स को ऐसे किरदार देखने को मिलेंगे कि हर व्यक्ति को लगेगा कि ये तो मेरे जैसा है। फिल्म पेरेंट्स और बच्चों के बीच के जनरेशन गैप को खत्म करते हुए दर्शाती है।

फिल्म को लेकर डायरेक्टर के क्या निर्देश थे और उनसे आपने क्या सीखा?

फिल्म डायरेक्टर का कहना था कि आप जो हो उसी तरह से रहना है। खुद के जैसा ही दिखना है। उनसे सीखा कि लाइफ में कई मुश्किलें आएँगी, लेकिन मेहनत करते रहना है और लगातार सीखते रहना है।

फिल्म में आपका किरदार किस तरह का है?

फिल्म में मेरा किरदार डॉक्टर बनने के लिए तैयारी करने वाली एक कोचिंग स्टूडेंट का है, जिसका नाम डौलू है। मैं आउटफिट्स, नेल, आदि में काफी बदलाव करती रहती हूं। मेरा डिजाइनिंग की तरफ फोकस रहता है। वैसे रियल लाइफ में फैशन डिजाइनिंग का कोई शौक नहीं है। फिल्म के दौरान जब मैं कोचिंग जाती हूं, तो मुझे टीचर और दोस्त लोग प्यार से ‘डैला-बैला’ बुलाते हैं।

फिल्म की शूटिंग किस लोकेशन पर हुई?

इस फिल्म की शूटिंग बाराबंकी, लखनऊ और मुंबई की कई रीयल लाइफ़ लोकेशन पर हुई है। शूटिंग के दौरान काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा। सभी लोगों ने एक-दूसरे का सपोर्ट किया। साथ ही मुझे सीनियर साथियों से बहुत कुछ सीखने को मिला। शूटिंग के दौरान घर जैसा ही खाना खाती थी।

क्या फिल्म सिने लवर्स को कोई मैसेज देगी?

हां, जरूर। फिल्म सिने लवर्स को कई पॉज़िटिव मैसेज देगी। ‘लड़कियां लड़कों के लिए नहीं सजती हैं ’, ‘बदलते वक्त के साथ हम नहीं बदलेंगे तो हम बहुत पीछे रह जाएंगे’ समेत कई मैसेज देगी।

आप किन-किन सिने सितारों के साथ काम कर चुकी हैं?

पहले कई कंपनियों के लिए विज्ञापन किए हैं। एक्टर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, मिथुन चक्रवर्ती, मोहनलाल, मानव गोहिल, वेकंटेश, चियान विक्रम समेत कई नामी सितारों के साथ विज्ञापन कर चुकी हूं। फिल्म ‘डैला बैला: बदलेगी कहानी’ मेरी पहली फिल्म है। इसमें अपना बेस्ट दिया है।

आपको किस जोनर की फिल्में देखना पसंद है?

मुझे कॉमेडी और रोमांटिक कॉमेडी फिल्में देखना बहुत पसंद है। बायोपिक फिल्म देखकर मेरी आंखों में तब आँसू आ जाते हैं जब देखती हूं कि उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की है।

आपकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है?

मेरी फेवरेट एक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं। उनकी गंगूबाई फिल्म की एक्टिंग और डायलॉग्स ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। भविष्य में उनके साथ काम करना चाहती हूं।

आप किस फिल्म को सक्सेसफुल फिल्म मानती हैं?

जिस फिल्म की वजह से लोगों में सकारात्मक बदलाव आए और कोई उसे देखकर बेहतर इंसान बन जाए, वही एक सक्सेसफुल फिल्म हैं।

आपको कभी समाज में बदलाव करने का मौका मिले, तो पहली प्राथमिकता क्या रहेगी?

कभी भविष्य में समाज में बदलाव करने का मौका मिला तो एजुकेशन के क्षेत्र में काम करना चाहूंगी। पढ़ाई की बहुत अहमियत होती है। नॉलेज बहुत मायने रखती है। यह बहुत बड़ी ताकत होती है।