फिल्म 'शोले' से लेकर 'तुम हसीन मैं जवां' तक में अपनी शानदार एक्टिंग और केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीतने वाली जोड़ी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र अपनी शादी की अपनी 44वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस पर उनकी बेटी ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता की एक अनदेखी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
धर्मेंद्र और हेमा की बेटी ईशा देओल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मेरे पापा और मम्मी को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं, मैं बस इस खास मौके पर आपको गले लगाना चाहती हूं।"
यह भी पढ़ें: आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही ये 4 फिल्में-सीरीज, आज ही देख डालें ये धांसू हिट
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 1980 में शादी की थी। आज कपल की शादी के 44 साल पूरे हो गए हैं। इनकी शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। कपल ने कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे 'तुम हसीन मैं जवान', 'ड्रीम गर्ल', 'किनारा', 'नया जमाना' कई फिल्मों में काम किया।
Updated on:
02 May 2024 12:12 pm
Published on:
02 May 2024 11:27 am