20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Box Office: ‘छावा’ के आगे पस्त हुई ‘मेरे हसबैंड की बीवी’, सिर्फ लाखों रुपये में रह गया कलेक्शन 

Chhaava Vs Mere Husband Ki Biwi: बॉक्स ऑफिस पर छावा और मेरे हसबैंड की बीवी के बीच टक्कर जारी है। अब तक किस मूवी ने कितनी की कमाई चलिए आपको बताते हैं।

Chhaava Vs Mere Husband Ki Biwi box office collection Vicky Kaushal Arjun Kapoor
Chhaava Vs Mere Husband Ki Biwi box office collection

Chhaava Vs Mere Husband Ki Biwi: इस वक्त सिनेमाघरों में दो फिल्में चल रही हैं, जिनपर दर्शकों की निगाहें टिकी हुई हैं। एक ओर विक्की कौशल की फिल्म छावा है और दूसरी ओर अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी। इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन काफी चर्चा में है।
इन्होंने मंगलवार को कितना कलेक्शन किया और कौन-किस पर भारी पड़ा, चलिए आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office: विक्की कौशल की ‘छावा’ बनी नोट छापने की मशीन, बना डाला ये रिकॉर्ड

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

छावा को रिलीज हुए 12 दिन पूरे हो चुके हैं। 12वें दिन इसने 18 करोड़ रुपये कमाए। इसकी कुल कमाई (इंडियन बॉक्स ऑफिस) 363.25 करोड़ रुपये हो गई है। छावा के पहले वीकेंड का कलेक्शन 219.25 करोड़ रुपये था।

छावा में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की बायोपिक है। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने इसे 130 करोड़ के बजट में तैयार किया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि शिवरात्री की छुट्टी के साथ इस फिल्म की कमाई में और उछाल आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने ‘सिंघम अगेन’ और ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में दिखाया अपना वर्सेटाइल अभिनय

मेरे हसबैंड की बीवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मेरे हसबैंड की बीवी को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं। इसने पांचवे दिन 58 लाख रुपये कमाए। इसकी कुल कमाई (इंडियन बॉक्स ऑफिस) करीब 5.6 करोड़ रुपये हो गई है।

पहला दिन1.50 करोड़ रुपये
दूसरा दिन1.70 करोड़ रुपये
तीसरा दिन1.11 करोड़ रुपये
चौथा दिन51 लाख रुपये
पांचवा दिन58 लाख रुपये

मेरे हसबैंड की बीवी में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह ने काम किया है। फिल्म की शुरुआती दिनों में ही कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। दर्शकों की प्रतिक्रिया भी इस फिल्म के लिए मिलीजुली रही है और फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा।

दोनों फिल्मों के कलेक्शन के आंकड़ों से साफ है कि विक्की कौशल की छावा ने रिलीज के पहले सप्ताह में शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि मेरे हसबैंड की बीवी की स्थिति केवल 5 दिन में ही खस्ता नजर आ रही है। दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स दोनों का मानना है कि छावा शिवरात्री की छुट्टी के दौरान और अच्छी कमाई कर सकती है, जबकि मेरे हसबैंड की बीवी को अपनी मार्केटिंग और दर्शकों से जुड़ाव में सुधार की जरूरत है।