20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Chhaava Box Office : संडे को भी ‘छावा’ ने छापे खूब पैसे, विक्की कौशल की मूवी की इतनी हो गई कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 3: फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसके तीसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है। संडे टेस्ट में इतने कितने रुपये बनाए, चलिए आपको बताते हैं।

chhaava box office collection day 3 vicky kaushal Vineet Kumar Singh movie is unstoppable
chhaava box office collection day 7

Chhaava Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा छावा को भारत और दुनियाभर के सिनेप्रेमियों का प्यार मिल रहा है। 

130 करोड़ रुपये के बजट पर बनी, छावा ने एक मजबूत शुरुआत की, अपने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो विक्की कौशल अभिनीत फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग थी।

यह भी पढ़ें: यूं ही नहीं कोई ‘कवि कलश’ बन जाता, Chhaava के लिए विनीत कुमार सिंह ने की कड़ी ट्रेनिंग, लोग बोले-फायर…

छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन 36.5 करोड़ रुपये कमाए। वहीं तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 48.5 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ ही इसका टोटल कलेक्शन 116.5 करोड़ रुपये हो गया है।

‘छावा’ की स्टार कास्ट

छावा फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी नॉवेल पर आधारित है। इसे लक्ष्मण उत्तेकर ने डायरेक्ट किया है। इसमें विक्की कौशल के अलावा अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदाना, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी जैसे स्टार्स भी हैं। छावा अपने सब्जेक्ट के कारण महाराष्ट्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 

लक्ष्मण उतेकर की ये फिल्म शिवाजी के पुत्र और महान शासक मराठा छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक है। मुगल सम्राट औरंगजेब के खिलाफ उनकी लड़ाई का वर्णन करते हुए, ये फिल्म उनकी वीरता और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। फिल्म को महाराष्ट्र में दर्शक मिले जहां संभाजी को नायक के रूप में सम्मानित और पूजा जाता है।

यह भी पढ़ें: Chhava Movie Review: ‘छावा’ की गर्जना! विक्की कौशल की फिल्म सिनेमाई इतिहास में एक नया अध्याय, पढ़ें रिव्यू

छावा बनाया उच्च बेंचमार्क

छावा ने 2025 में बॉलीवुड रिलीज के लिए एक उच्च बेंचमार्क स्थापित करने का काम कर रही है। ये दर्शाता है कि विक्की कौशल को फैंस कितना पसंद कर रहे हैं। जैसे-जैसे फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है, ये एक मजबूत बॉक्स ऑफिस दावेदार बनती दिख रही है।

आने वाले हफ्तों में और अधिक कमाई के साथ कई नए रिकॉर्ड बना सकती है। इसकी कमाई को देखते हुए लग रहा है कि ये जल्द ही 150 करोड़ के क्लब को पार कर 200 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ेगी।