फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। 'बॉर्डर 2' अब सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। सनी देओल और आयुष्मान खुराना की इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
मेकर्स ने फिल्म 'बॉर्डर 2' को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज करने की योजना बनाई है। ऐसे में यह फिल्म 26 जनवरी, 2026 को रिलीज की जाएगी। मेकर्स के मुताबिक, भारतीय सैनिकों की बहादुरी का जश्न मनाने वाली इस फिल्म की रिलीज के लिए गणतंत्र दिवस से बेहतर समय नहीं हो सकता है।
यह भी पढ़ें: दूसरे पति संग तलाक की खबरों के बीच सिंदूर लगाए दिखीं ये एक्ट्रेस, Photo हो रही वायरल
फिल्म 'बॉर्डर' में सनी देओल पहले से थे। वह अब इसके सीक्वल में भी नजर आऐंगे। सनी देओल के साथ एक्टर आयुष्मान खुराना ने फिल्म 'बॉर्डर 2' साइन कर ली है। इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह करेंगे। यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर ड्रामा फिल्म होगी।
Published on:
09 May 2024 06:04 pm