18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Border 2 Movie Update: ‘बॉर्डर 2’ पर आया नया अपडेट, फिल्म में नए एक्टर की हुई एंट्री, सनी देओल के साथ जमेगी जोड़ी

Border 2 Movie Update: फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। अब इस फिल्म में एक नए एक्टर की एंट्री हो गई है। वहीं आयुष्मान खुराना का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।

मुंबई

Gausiya Bano

Aug 01, 2024

border 2 movie update
फिल्म 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ की हुई एंट्री

Border 2 Movie Update: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। अभी तक खबर आ रही थी कि 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना होंगे। हालांकि, अभी तक आयुष्मान खुराना के नाम की मोहर लगी भी नहीं थी कि फिल्म में एक नए एक्टर की एंट्री हो गई है। ताजा अपडेट के मुताबिक, 'बॉर्डर 2' में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ जुड़ गए हैं। वह इस फिल्म में खास रोल निभाने वाले हैं।

'बॉर्डर 2' में ये रोल निभाएंगे दिलजीत दोसांझ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ एक सैन्य अधिकारी के रोल में नजर आएंगे। इसके लिए दिलजीत बहुत एक्ससाइटेड भी हैं और वह जल्द ही इस रोल की तैयारी में जुटने वाले हैं। बता दें कि दिलजीत दोसांझ को आखिरी बार 'अमर सिंह चमकीला' फिल्म में देखा गया था, जिसमें उनकी खूब तारीफ हुई थी।

'बॉर्डर 2' में आयुष्मान खुराना होंगे या नहीं?

शुरुआत में खबरें आई थीं कि सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। हालांकि, ताजा जानकारी के मुताबिक, आयुष्मान खुराना ने अभी तक इस फिल्म के लिए हां नहीं कहा है। इसे लेकर फिलहाल उनकी मेकर्स से बातचीत चल रही है। वहीं बैड न्यूज स्टारर एमी विर्क और अहान शेट्टी भी फिल्म 'बॉर्डर 2' से जुड़ सकते हैं।

कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में 23 जनवरी 2026 को रिलीज की जाएगी। इसमें इंडियन आर्मी की अद्मय साहस को दिखाया जाएगा। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।