22 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रणवीर सिंह से लेकर सुनील शेट्टी तक कोहली के संन्यास चौंका बॉलीवुड, जानें सेलेब्स ने क्या कहा?

Bollywood News: कोहली के संन्यास ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। रणवीर सिंह से लेकर सुनील शेट्टी तक कई फिल्मी सितारों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

मुंबई

Saurabh Mall

May 12, 2025

Bollywood on Virat Kohli Test Retirement
Bollywood on Virat Kohli Test Retirement

Bollywood On Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा ने सिर्फ क्रिकेट जगत ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी हैरान कर दिया है। जी हाँ सही सुना आपने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। रणवीर सिंह से लेकर सुनील शेट्टी तक कई फिल्मी सितारों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

संन्यास के ऐलान के बाद फिल्मी सितारों का क्या है कहना?

रणवीर सिंह:

विराट कोहली के संन्यास के ऐलान के बाद अभिनेता रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए उन्हें करोड़ों में एक बताया। साथ ही उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने लिखा, ''आप करोड़ों में एक, गो वेल किंग''

विक्की कौशल

विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ''आपने इसे अपने तरीके से किया और इसे वाकई याद किया जाएगा। एक प्रेरणादायक टेस्ट करियर के लिए बधाई और यादों के लिए धन्यवाद, चैंप! विराट कोहली।''

सैयामी खेर:

सैयामी खेर ने विराट की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''सच में इसके बारे में नहीं सोचा था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अपने रंग में रंगा। उसमें अपना दिल झोंक दिया और दोबारा इसे कूल बना दिया। न रोहित हैं, न विराट… एक दौर का अंत हुआ। वे अपने पीछे क्या लीगेसी छोड़कर गए हैं।''

प्रकाश राज:

एक्टर प्रकाश राज ने विराट कोहली के संन्यास के ऐलान पर लिखा, ''उन सभी मोमेंट के लिए शुक्रिया विराट, जब आपने हमें प्रेरित किया।''

नेहा धूपिया:

नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट की 'द किंग रिटायर' टैगलाइन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। साथ ही लिखा, 'एक राजा जिसका दिलों पर राज कभी खत्म नहीं होगा।'

नेहा धूपिया के पति और एक्टर अंगद बेदी ने लिखा, ''यादें, आंसू, पसीने और आपने जो खून बहाया है, उसके लिए धन्यवाद। मैं 269 टेस्ट कैप को मैदान से जाते देखना चाहता था। टेस्ट क्रिकेट कभी भी वैसा नहीं रहेगा। यह लिखते समय मेरा गला रुंध रहा है, लेकिन आपने अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए मानक बहुत ऊंचा कर दिया है। आपको व्यक्तिगत रूप से जानना और आपके करियर को इतने करीब से देखना अद्भुत रहा है। स्वस्थ रहिए, मेरे चीकू।''

साहिबा बाली:

एक्ट्रेस साहिबा बाली ने अपने पोस्ट में दिल को छू लेने वाली लाइन लिखी, ''अब तो इंग्लैंड सीरीज को बैकयार्ड क्रिकेट मान के खेल लो।''

अनुष्का शर्मा:

वहीं विराट के इस फैसले पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर विराट संग एक फोटो शेयर की। इस फोटो में दोनों स्टेडियम में नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर लंबी मुस्कुराहट है।

इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, ''लोग तुम्हारे रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों की बात करेंगे… लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वे संघर्ष जो किसी ने नहीं देखे… और वह अटूट प्यार, जो आपने इस खेल को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े और समझदार, थोड़े और विनम्र होकर लौटे। आपको इस सबके बीच आगे बढ़ते देख मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं। मुझे हमेशा लगता था कि आप इंटरनेशनल क्रिकेट से सफेद कपड़ों (टेस्ट फॉर्मेट) में विदा लेंगे…। लेकिन आपने हमेशा दिल की सुनी है, और इसलिए मैं बस कहना चाहती हूं कि मेरे प्यार, आपने इस अलविदा के हर पल को अर्न किया है।''

इनके अलावा कई अन्य सेलेब्स ने भी विराट कोहली के योगदान की सराहना करते हुए उनके फैसले पर हैरानी जताई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस के पोस्ट्स से साफ है कि विराट का टेस्ट क्रिकेट से जाना एक युग के अंत जैसा महसूस हो रहा है।