22 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bipasha Basu ने बेटी ‘देवी’ की जन्म के समय की पहली तस्वीर साझा की

Bipasha Basu Daughter Devi: मदर्स-डे के मौके पर एक्ट्रेस बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर साझा की।

मुंबई

Saurabh Mall

May 13, 2024

Bipasha Basu Daughter Devi
Bipasha Basu Daughter Devi

Bipasha Basu: बॉलीवुड टॉप एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने सोमवार को अपनी बेटी ‘देवी’ की जन्म के समय की तस्वीर साझा की है। तस्वीर सामने आने के बाद फैंस ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं। बिपाशा और बेटी ‘देवी’ की यह फोटो मां और बच्चे के बीच के प्यार भरे रिश्ते को दर्शाती है।

मदर्स-डे पर शेयर की फोटो

मदर्स-डे के मौके पर एक्ट्रेस बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर साझा की। तस्वीर में एक्ट्रेस अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रही है और एक डॉक्टर एक्ट्रेस के चेहरे के पास बच्ची को लेकर खड़ी है। तस्वीर में बिपाशा अपनी बेटी को किस कर रही हैं।
पोस्ट शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा, "मदर्स-डे के सम्मान में, अपने बच्चे के साथ अपनी पहली तस्वीर साझा करें।"

ये भी पढ़ें: The Rock जैसी बॉडी बनाना चाहता है ये बॉलीवुड एक्टर, रॉक की डॉल रखकर करता है वर्कआउट

एक्ट्रेस ने पोस्ट में बुरी नजर वाला स्टिकर भी जोड़ा। बिपाशा ने अप्रैल 2016 में एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी। उनकी बेटी का जन्म नवंबर 2022 में हुआ था। वर्कफ्रंट की बात करें तो, बिपाशा को पिछली बार करण के साथ 2020 की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'डेंजरस' में देखा गया था।