17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव और वामिका की फिल्म ने मचाया धमाल, जानिए क्या कह रही है जनता

Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ रिलीज हो गई है। यहां जानिए इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर जनता क्या बोल रही है।

Bhool Chuk Maaf X Review
भूल चूक माफ सोशल मीडिया रिव्यू

Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल चूक माफ आज आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पिछले कुछ दिनों से ये असमंजस बना हुआ था कि फिल्म ओटीटी पर आएगी या थियेटर में, लेकिन अब दर्शक इसे बड़ी स्क्रीन पर देख रहे हैं।

फिल्म की कहानी

भूल चूक माफ की कहानी बेहद दिलचस्प है। इसमें रंजन नाम का एक शख्स हर दिन एक ही दिन जीता है। मतलब उसकी जिंदगी में एक दिन बार-बार आता है। ये कॉन्सेप्ट इमोशनल और मनोरंजक दोनों है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करता है।

यह भी पढ़ें: पवन कल्याण की फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ का पोस्टर आया सामने, इस एक्ट्रेस संग बनेगी जोड़ी

जनता क्या कह रही है X (ट्विटर) पर?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा-“एक मजेदार और इमोशनल सफर है भूल चुक माफ। इसकी सबसे बड़ी ताकत है इसकी सादा लेकिन दिल छू लेने वाली कहानी। वामिका गब्बी ने अच्छा काम किया, लेकिन राजकुमार राव हमेशा की तरह कमाल के लगे। मैडॉक फिल्म्स के पास एक और हिट फिल्म है। जरूर देखें।”

एक अन्य यूजर ने लिखा-“टाइमपास फिल्म है। कॉमेडी फिल्म होने के बावजूद उतना एंटरटेनिंग नहीं लगी, लेकिन एक बार देखने लायक है।” एक और ने लिखा- “ये एक दिल छू लेने वाली रोमांटिक कॉमेडी है जो हंसी और भावनाओं का पूरी तरह से मिश्रण है। हालांकि इंटरवल के बाद इसमें गिरावट आती है, लेकिन मजबूत समापन इसे एक संतोषजनक घड़ी बनाता है।”

वामिका का अनुभव 

फिल्म के प्रमोशन के दौरान वामिका गब्बी ने बताया कि राजकुमार राव संग काम करना उनके लिए सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक रहा। उन्होंने कहा- “राज, आपके साथ काम करना खुशी की बात थी। आपकी अच्छाई, हमदर्दी और खुलापन साफ नजर आता है।”

भूल चूक माफ स्टारकास्ट 

फिल्म की बात करें तो इसमें अभिनेता संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव और सीमा पाहवा जैसे स्टार्स भी हैं। इसे करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने ही इसकी स्टोरी लिखी है।