20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सड़क पर भटकती मिली ये फेमस एक्ट्रेस, 3 महीने से थी लापता, पहचानना हुआ मुश्किल

Sumi Har Chowdhury Viral Video: फेमस एक्ट्रेस जिसे उनका पूरा परिवार ढूंढ रहा था वह बेसुध हालत में रोड पर मिली हैं उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया। कोई उन्हें पहचान नहीं पाया।

Bengali actress Sumi Har Chowdhury
फेमस एक्ट्रेस सुरी हर चौधरी सड़क पर भटकती मिली

Sumi Har Chowdhury: फिल्म इंडस्ट्री में एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बंगाली फिल्म और टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस रही सुमी हर चौधरी पिछले 3 महीने से लापता थीं। अब वह मिल गई हैं, लेकिन जिस हालत में वह मिली हैं उन्हें कोई पहचान नहीं पाया। एक्ट्रेस सड़क पर भटक रही थी, लोगों से कह रही थी कि वह एक एक्ट्रेस हैं, उनके हाथों में एक पैन और कागज था। वह बंगाली और अंग्रेजी में अस्पष्ट रूप से कुछ बोल रही थीं।

सुमी हर चौधरी सड़क पर भटकती मिली (Sumi Har Chowdhury)

एक्ट्रेस को ऐसे देख लोग उन्हें नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन काफी देर तक एक्ट्रेस एक ही बात दोहरा रही थी, जिस कारण वहां मौजूद लोगों को उनपर शक हुआ। इंटरनेट पर उनकी फोटो और नाम सर्च किया गया जिसे देखकर लोग सन्न रह गए। वह बंगाली फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस सुमी हर चौधरी निकली। काफी समय से उनका परिवार अपनी बेटी की तलाश में था, जो अब खत्म हो गई है।

सुमी हर चौधरी हैं बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस (Actress Sumi Har Chowdhury)

दरअसल, सुमी हर चौधरी को छोटी काली फुल-स्लीव शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए अमिला बाजार के पास देखा गया था। जब बारिश तेज हुई तो वह खंडघोष के पास एक भीड़भाड़ वाली जगह जाकर बैठ गईं। लोगों ने जब उनसे बात की तो सुमी ने कहा कि वह सीरियल्स में काम करती हैं। शुरुआत में वहां मौजूद लोगों को यकीन नहीं हुआ, लेकिन फिर लोगों ने उनका नाम गूगल पर सर्च किया और उनकी तस्वीरें और फिल्मोग्राफी देखकर पुष्टि की कि वह वाकई में एक एक्ट्रेस हैं।

सुमी हर चौधरी ने नसीरुद्दीन शाह के साथ किया है काम

बता दें, सुमी हर चौधरी बंगाली टेलीविजन और फिल्मों में साइड किरदार निभा चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म 'खाशी कथा: ए गोट सागा' में भी काम किया है। उनके कई फेमस बंगाली प्रोजेक्ट्स में द्वितीय पुरुष, रूपसागरे मोनेर मानुष और तुमि आछो पासे ठाकले शामिल हैं।

कोलकाता के बेहाला पुलिस स्टेशन को दी जानकारी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुमी कभी खुद को कोलकाता के बेहाला, तो कभी बोलपुर (बीरभूम जिला) की निवासी बता रही थी, बर्धमान सदर साउथ के एसडीपीओ अभिषेक मंडल ने कहा कि सुमी हर चौधरी को रेस्क्यू कर शेल्टर होम भेज दिया गया है और उनके परिवार की तलाश की जा रही है। साथ ही कोलकाता के बेहाला पुलिस स्टेशन को भी जानकारी दे दी गई है। सुमी हर चौधरी को लेकर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर कैसे वह बर्धमान के खंडघोष इलाके तक पहुंचीं। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और उनके मेंटल स्टेटस को लेकर डॉक्टर से बात की जा रही है।