Battle Of Galwan Release Date Prediction: बिग बॉस 19 के आगाज से पहले सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में बैटल ऑफ गलवान का पहला पोस्टर खुद भाईजान ने शेयर किया था। इसके बाद फिल्म में एक्ट्रेस का नाम भी कंफर्म हो चुका है। जिसका ऑफिशियली अनाउंसमेंट खुद मेकर्स ने किया था। जी हां! सलमान खान के साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह रोमांस करती नजर आएंगी।
सलमान खान की फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं, एक्टर के फैन्स को हर साल ईद पर ही उनकी फिल्म की रिलीज का इंतज़ार रहता है। लेकिन इस बार रिपोर्ट्स में यही कहा जा रहा है कि भाईजान अपनी फिल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान' को ईद पर रिलीज नहीं करेंगे। आखिर ये फिल्म ईद पर क्यों रिलीज नहीं हो पाएगी उसके पीछे की वजह भी रिपोर्ट्स में बताई जा रही है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि "मेकर्स (बैटल ऑफ़ गलवान) को ईद पर रिलीज नहीं करेंगे, क्योंकि ईद के मौके पर पहले से तीन फ़िल्में आने वाली हैं। 19 मार्च 2026 को ईद (Eid) के मौके पर फिल्म 'टॉक्सिक', अजय देवगन स्टारर 'धमाल 4' और रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट स्टारर 'लव एंड वॉर' रिलीज हो रही हैं, यही वजह है सलमान खान ने अपनी फिल्म को रमजान ईद पर रिलीज ना करने का फैसला लिया है।
रिपोर्ट की मानें तो, Battle Of Galwan को रिलीज करने के लिए दो महीनों पर विचार किया जा रहा है। एक जनवरी और दूसरा जून, इन दो महीनों के बीच कई रिलीज हैं और रमजान का पवित्र महीना भी फरवरी के तीसरे हफ्ते शुरू होगा। इसलिए इन दो महीनों पर विचार हो रहा हैं। निर्माता जल्द ही कोई फैसला लेंगे। जिसके बाद रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
बैटल ऑफ गलवान के निर्माता 55-56 दिनों में शूटिंग पूरी करने का प्लान बना रहे हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि वह इसे जनवरी में ही पूरा कर लें, हालांकि सभी इसमें सिर्फ छह महीने बाकी हैं। अगर पोस्ट-प्रोडक्शन में समय लगता है, तो जून तय हो जाएगा। तो वहीं फिल्म बकरीद पर भी नहीं रिलीज हो सकती हैं।
Updated on:
16 Jul 2025 05:25 pm
Published on:
16 Jul 2025 02:28 pm