17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

BOLD रोल में नजर आएंगी ‘बधाई हो’ की एक्ट्रेस, बोलीं- जैसे ही मैंने इसकी स्क्रिप्ट सुनी

सान्या मल्होत्रा अब एक नए और बोल्ड अवतार में नजर आने वाली हैं। खबरों के मुताबिक, सान्या अपनी आने वाली फिल्म में एक बेहद ...

मुंबई

Saurabh Mall

Jul 16, 2025

Sanya Malhotra
सान्या मल्होत्रा की तस्वीर (फोटो सोर्स: एक्ट्रेस इंस्टाग्राम)

Sanya Malhotra: 'बधाई हो', 'दंगल' और 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से पहचान बना चुकीं सान्या मल्होत्रा अब एक नए और बोल्ड अवतार में नजर आने वाली हैं। खबरों के मुताबिक, सान्या अपनी आने वाली फिल्म में एक बेहद चैलेंजिंग और साहसी किरदार निभा रही हैं, जो न सिर्फ उनकी एक्टिंग स्किल्स को और निखारेगा, बल्कि दर्शकों को भी चौंका देगा।

एक्ट्रेस ने बोल्ड अवतार के बारे में खुलकर बताया

अभिनेत्री ने इस रोमांचक चुनौती और अपने अनोखे किरदार के प्रति अपनी दिलचस्पी के बारे में बात की।
उन्होंने कहा,"जैसे ही मैंने इसकी स्क्रिप्ट सुनी, मुझे ऐसा लगा कि यह कुछ ऐसा है, जिसे मुझे करना चाहिए। एक्शन से भरपूर इस कहानी में जबरदस्त ऊर्जा है, जो मुझे बहुत पसंद है। इससे भी ज्यादा अच्छी बात यह है कि मैं एक ऐसी टीम का हिस्सा बनने जा रही हूं, जो इतने स्पष्ट और दमदार सोच के साथ वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रही है। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि हर कोई इसे देखे कि हम क्या तैयार कर रहे हैं।"

बता दें फिल्म को कपिल शर्मा और आगाज एंटरटेनमेंट मिलकर बना रहे हैं, वहीं सान्या मल्होत्रा इसमें मुख्या भूमिका में नजर आएंगी।

फिल्म और एक्ट्रेस को लेकर क्या बोले निर्माता

फिल्म के निर्माता नीरज तिवारी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा, "हम हमेशा मजबूत और असरदार कहानियों में भरोसा रखते हैं। इस फिल्म के जरिए हम दर्शकों के लिए एक नई और दिलचस्प कहानी लेकर आ रहे हैं। आगाज एंटरटेनमेंट के साथ यह हमारे नए सफर की बस शुरुआत है।"

उन्होंने आगे कहा, "हम अपनी पार्टनर कंपनियों आगाज और ट्रैवेलिन बोन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और सान्या मल्होत्रा और कपिल शर्मा को एक साथ लाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। ये फिल्म मनोरंजक है और अच्छी तरह बनाई गई है। आगाज के जरिए हमारा मकसद ऐसी फिल्में बनाना है जिनमें दमदार कहानियां और गहराई से जुड़ी भावनाएं हों। हम चाहते हैं कि हमारी फिल्में कुछ नया कहें और लोगों के दिलों को छू जाएं। इसके लिए हम पूरी मेहनत कर रहे हैं।"

कपिल शर्मा: सान्या मल्होत्रा के साथ काम करने का अवसर

इसके साथ ही कपिल शर्मा ने कहा, "मैं प्रतिभाशाली लेखिका नुपुर पाई द्वारा रूपांतरित इस मजेदार स्क्रिप्ट पर सान्या मल्होत्रा के साथ काम करने का अवसर पाकर बेहद उत्साहित हूं। आगाज एंटरटेनमेंट, स्टोरीज और ट्रैवेलिन बोन के नीरज तिवारी के साथ एक्शन-कॉमेडी शैली में इस नए मोड़ पर काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

कुछ दिन पहले, सान्या मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म की घोषणा करते हुए कहा था कि वह अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा करते हुए बेहद खुश हैं।