बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। आयुष्मान के इस पोस्ट के बाद से ही एक्टर के चुनाव लड़ने पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, आयुष्मान खुराना ने नए संसद भवन से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।
आयुष्मान खुराना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'नए संसद भवन में आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारे लोकतंत्र का प्रतिनिधत्व करने वाली इस बिल्डिंग को देखने के बाद गर्व महसूस हो रहा है। इसमें हमारी विरासत, संस्कृति और सम्मान है। जय हिंद।'
यह भी पढ़ें: सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर्स की पहचान आई सामने, कोर्ट में होगी पेशी
लोकसभा चुनाव से 3 तीन दिन पहले आयुष्मान खुराना की ये तस्वीरें देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। हालांकि, एक्टर ने अपने पोस्ट पर चुनाव लड़ने की बात नहीं कही है। इसके बावजूद नए संसद भवन का दौरा करना और एक्टर को चुनाव आयोग द्वारा युवाओं को वोट डालने के लिए जागरूक करने के लिए भी चुना जाना, इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि एक्टर आगामी चुनाव में कोई भूमिका जरूर निभाने वाले हैं।
Updated on:
16 Apr 2024 01:50 pm
Published on:
16 Apr 2024 01:49 pm