Bollywood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा और एक्टर अमोल पाराशर के बीच बढ़ती नजदीकियों की चर्चा एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेज हो गई है।
हाल ही में कोंकणा सेन ने अपनी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के प्रीमियर की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इन खूबसूरत तस्वीरों पर अमोल पाराशर खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने प्यार भरा कमेंट कर दिया। ऐसे में अमोल का यह कमेंट फैंस के बीच वायरल हो गया और दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अटकलें एक बार फिर शुरू हो गईं।
दरअसल कोंकणा सेन की तस्वीरों पर एक्टर अमोल पाराशर ने फायर इमोजी सेंड किया। इस पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए दो इमोजी भेजी। जिसमें एक आंख मारने वाला और दूसरा KISS वाला था। बस फिर क्या था फैंस को यही कमेंट ध्यान खींच रहा है।
हालांकि कोंकणा और अमोल ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इससे पहले भी दोनों को कई बार साथ देखा गया है, जिससे यह चर्चा और गहराती जा रही है। फिलहाल दोनों अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, लेकिन इनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी जरूर लोगों को कुछ और सोचने पर मजबूर कर रही है।
कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में उनके साथ कई जाने-माने सितारे हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, अली फजल और सना फातिमा शेख जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
बता दें इस फिल्म को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है। यह साल 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' का सीक्वल है। फिल्म का प्रीमियर हाल ही में हुआ था और यह 4 जुलाई को रिलीज हुई है।
Published on:
06 Jul 2025 01:48 pm