Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन का सोशल मीडिया से गहरा रिश्ता है। वह कई मुद्दों पर अक्सर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में ब्लॉग पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “मूर्ख और मंदबुद्धि लोगों की इस दुनिया में कमी नहीं है। ये ऐसे लोग हैं, जो दूसरों के बारे में झूठी या बनी बनाई बातें छापते रहते हैं। वास्तव में ऐसे लोग दूसरों की आड़ में अपने ही दुष्कर्मों को छिपाने की कोशिश करते हैं।"
अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट अभिषेक बच्चन और एश्वर्या बच्चन के तलाक की खबरों के बीच आया। इससे पहले भी बिग बी ने अफवाह फैलाने वालों या बिना तथ्य के खबर चलाने वालों पर तंज कसते हुए पोस्ट किया था।
अमिताभ ने ब्लॉग पोस्ट में कहा था, "मैं परिवार के बारे में बहुत कम ही बात करता हूं, क्योंकि यह मेरा क्षेत्र है और इसकी प्राइवेसी मैं बनाए रखना चाहता हूं। अटकलें तो अटकलें ही हैं और यह बिना सत्य के झूठी बातें हैं।"
अभिनेता ने व्यंग्य में कहा, "ऐसा फैलाने वालों के पेशे को मैं चुनौती नहीं दूंगा और समाज की सेवा करने के उनके प्रयास की सराहना करूंगा। ऐसी गलत जानकारी उनके लिए कानूनी असुरक्षा हो सकती है, जो ऐसी झूठी सूचना देते हैं। वास्तव में जो विश्वास संदिग्ध हो उसका बीज हमेशा प्रश्नचिह्न के साथ बोया जाता है। आप जो चाहें व्यक्त करें लेकिन जब आप अपनी बात के साथ प्रश्नचिह्न लगाते हैं तो आपका कहा संदिग्ध भी हो सकता है। हालांकि, आप यही चाहते हैं कि आपकी इस गलत जानकारी को और बढ़ावा मिले और लोग उस पर विश्वास करें।"
बच्चन ने आगे लिखा, "आपको समझना चाहिए कि आपका दिया गया यह झूठा कंटेंट आगे के लिए भी तैयार हो रहा है। जब लोग ऐसी बातों पर रिएक्ट करते हैं तो अपने-आप ऐसी बातें बढ़ती हैं और लोग इस पर भरोसा करने लगते हैं। एक समय के बाद लेखक का यही पेशा बन जाता है। आप अपने झूठे लेख को, खबर को क्वेश्चंस मार्क के साथ लिख देते हैं और यहां आपका काम खत्म। मगर सोचिए, दूसरों की जिंदगी पर इसका क्या असर होगा।“
Source : IANS
Updated on:
09 Dec 2024 04:32 pm
Published on:
08 Dec 2024 09:44 pm