Operation Sindoor: पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना की सटीक जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर जहां देशभर में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है, वहीं महानायक अमिताभ बच्चन की चुप्पी सबका ध्यान खींच रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही ‘बिग बी’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लगातार ब्लैंक पोस्ट साझा कर रहे हैं।
इन ब्लैंक पोस्ट्स में न तो कोई कैप्शन है, न ही इमेज या वीडियो, सिर्फ उनके डेली पोस्ट का नंबर लिखा हुआ है। यह कार्य वह पिछले 16 पोस्ट से कर रहे हैं।
ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ का मानना है कि यह बच्चन की ओर से मौन श्रद्धांजलि है, तो कुछ इसे कह रहे हैं कि वह बहुत जल्द पोस्ट अब साझा करेंगे। वह भारतीय सेना की कार्रवाई का इन्तजार कर रहे थे।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की गई, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया। इस हमले की गूंज से जहां देश में खुशी का माहौल है वहीं बॉलीवुड में भी नया जोश देखने को मिला है।
अमिताभ बच्चन ने मंगलवार देर रात एक बजे एक्स पर पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने सिर्फ नंबर डाला, उसके आगे कुछ भी नहीं लिखा। अमिताभ की पोस्ट में लिखा- "टी 5371"
ऐसे में उनके इस पोस्ट को 'ऑपरेशन सिंदूर' से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन यूजर्स उनके इस मौन से खफा हैं और कमेंट्स कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने बिग बी को ट्रोल करते हुए लिखा- "सर, अब तो कुछ बोलिए।"
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा - 'इस पोस्ट का मतलब क्या है?' अन्य यूजर ने लिखा- 'कम से कम 'ऑपरेशन सिंदूर' ही लिख देते। हम समझ जाते।'
ट्रोल करते हुए लोगों ने लिखा- 'ऑपरेशन सिंदूर पर भी कुछ नहीं लिखना है.. जया जी नाराज हो जाएंगी', 'कुछ तो बोलिए बच्चन साहब। भारत माता की जय!!!'
Updated on:
07 May 2025 06:30 pm
Published on:
07 May 2025 06:27 pm