20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Box Office: Raid 2 की 10वें दिन धमाकेदार कमाई, अजय देवगन ने तोड़ा पहले पार्ट का रिकॉर्ड

Raid 2  Box Office Collection Day 10: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने भारत में अच्छी कमाई कर रही है। इसने बीते शनिवार को भी अच्छा कलेक्शन किया। यहां जानिए इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट। 

Ajay-devgn-movie-raid-2-box-office-collection-day-10-hindi
Raid 2 Box Office Collection

Raid 2 Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन स्टारर 'रेड-2' ने 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है और इसे टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है।

ये फिल्म ‘द भूतनी’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराई थी, लेकिन संजय दत्त की द भूतनी इसके आगे फेल हो गई। इसने 10वें दिन कितनी कमाई की इसकी रिपोर्ट आ गई है।

यह भी पढ़ें: ‘बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते’, अमिताभ बच्चन की देरी पर भड़के यूजर्स, 20 दिन बाद किया पोस्ट

रेड-2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म की कमाई में शनिवार यानी दसवें दिन को 50% का उछाल देखने को मिला है। इसने 10वें दिन कुल 8.25 करोड़ रुपये की कमाई की। अब इसका कुल कलेक्शन करीब 109 करोड़ रुपये हो गया है। ये फिल्म 2018 में आई ‘रेड’ के लाइफटाइम कलेक्शन 98 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है।

रेड-2 फिल्म की कहानी 

‘रेड-2’ में अजय देवगन एक बार फिर इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस बार की रेड है दादा मनोहर भाई (रितेश देशमुख) के घर। फिल्म में वाणी कपूर अजय की पत्नी मालिनी पटनायक के रोल में हैं।

बॉक्स ऑफिस पर बनाई पकड़

हाल ही में रिलीज हुई कई बॉलीवुड फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं मगर अजय देवगन की रेड 2 अलग ही तेवर दिखा रही है। ट्रेड ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, फिल्म की दुनिया भर में कमाई 137.8 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। रेड 2 ने सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 जैसी हाल ही में रिलीज हुई मूवीज से बेहतर प्रदर्शन किया है। मगर अजय देवगन की ये फिल्म एक्टर की ही पिछली मूवी शैतान से आगे नहीं निकल पाई है।