Cannes Film Festival 2024: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन हर साल की तरह इस साल भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं हैं। बुधवार शाम ऐश्वर्या को बेटी आराध्या बच्चन के साथ कान्स के लिए जाते हुए एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या के दाहिने हाथ में स्लिंग बंधा हुआ था, जिसने फैंस के बीच चिंता पैदा कर दी है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अब तक किसी भी चोट के बारे में नहीं कहा है लेकिन फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन में चिंता व्यक्त की है।
एयरपोर्ट पर आराध्या बच्चन मां ऐश्वर्या राय की मदद करती दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में एक्ट्रेस ने अपना दाहिना हाथ एक स्लिंग में बांध रखा था, जिसमें कलाई के चारों ओर एक सफेद कास्ट दिखाई दे रही थी। इस दौरान आराध्या को ऐश्वर्या का पर्स पकड़ते देखा गया। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की ऑउटफिट के साथ घुटने तक लंबा नीला कोट पहना था। आराध्या हल्के नीले रंग की हुडी और काली पैंट में नजर आईं।
यह भी पढ़ें: 'तारक मेहता' की इस एक्ट्रेस ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा, डेब्यू कर लाइमलाइट में आई एक्ट्रेस
उनकी चोट पर रिएक्ट करते हुए, कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में चिंता जाहिर की है। एक फैन ने कहा, "हे भगवान, वह घायल हाथों के साथ कान्स में चलेगी, भगवान आशीर्वाद दे!" एक दूसरे फैन ने कमेंट किया, “मुझे आशा है कि वह ठीक और ठीक है। सबसे खूबसूरत इंसान ऐश्वर्या। कान्स में उसे देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता।" एक कमेंट में लिखा गया, ''उनके कान्स लुक का इंतजार कर रहा हूं।''
Updated on:
16 May 2024 08:09 am
Published on:
16 May 2024 08:04 am