21 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अभिषेक बच्चन संग शादी से पहले ऐश्वर्या राय के ‘मांगलिक’ होने की थी अफवाह, अब 17 साल बाद आ रही तलाक की खबरें

Aishwarya Rai- Abhishek Bachchan Love Story Amid Divorce Rumours: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने की खबरें चल रही हैं। इस बीच उनकी लव स्टोरी और ऐश्वर्या राय के मांगिलक होने वाली अफवाहें भी तेज हो गई हैं।

मुंबई

Gausiya Bano

Aug 03, 2024

aishwarya rai divorce with abhishek bachchan
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की अफवाह

Aishwarya Rai- Abhishek Bachchan Love Story Amid Divorce Rumours: बॉलीवुड के पॉवर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दोनों के बीच तलाक होने की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही है। इन सबके बीच अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी और शादी, दोनों चर्चा में आ गई है। बता दें कि शादी से पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि ऐश्वर्या राय मांगलिक हैं और अभिषेक के साथ शादी में कुंडली दोष ने बड़ी अड़चन पैदा की थी। आइए अभिषेक और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी से शादी तक के सफर के बारे में जानते हैं।

अभिषेक बच्चन ने बालकनी में ऐश्वर्या राय को किया था प्रपोज

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 2000 में हुई थी, जब उनकी फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' रिलीज हुई थी। इसी फिल्म से ही दोनों की मुलाकात और दोस्ती की शुरुआत हुई। इसके बाद दोनों 2003 की फिल्म 'कुछ ना कहो' और 2006 की फिल्म 'उमराव जान' में नजर आएं। अभिषेक और ऐश्वर्या एक के बाद एक फिल्मों में साथ काम करते गए, लेकिन उनके रोमांस की शुरुआत उमराव जान की शूटिंग के दौरान हुआ। दोनों एक फिल्म की शूटिंग के लिए न्यूयॉर्क गए थे, जब अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या को प्रपोज करने के लिए मन बनाया। अभिषेक अपने होटल रूम के बालकनी में थे और तभी वह ऐश्वर्या को वहां लेकर आएं और उन्होंने एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज किया। ऐश्वर्या ने भी अभिषेक को शादी के लिए हां कह दिया।

यह भी पढ़ें: तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय की नई फोटो वायरल, न्यूयॉर्क में अभिषेक बच्चन के बगैर अकेली आईं नजर

शादी में आई थी कुंडली दोष की अड़चन

प्रपोज करने के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या की साल 2007 में शादी हो गई। इसके बाद 2011 में ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या को जन्म दिया। हालांकि, शादी से पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि ऐश्वर्या राय मांगलिक हैं, जिसकी वजह से उनकी शादी में अड़चन आ रही थी। ऐसे में ऐश्वर्या की शादी से पहले कई तरह की पूजा का अनुष्ठान किया गया था। यहां तक कि ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि मांगलिक होने की वजह से ऐश्वर्या ने अभिषेक से पहले पेड़ से शादी की। हालांकि, बाद में ऐश्वर्या के ससुर और एक्टर अमिताभ बच्चन ने इन सब खबरों को बेफिजूल और फेक बताई।

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद लंच डेट पर गईं मलाइका अरोड़ा, 7 साल पहले हुआ था तलाक

शादी के 17 साल बाद आई तलाक की खबरें

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की शादी को 17 साल हो चुके हैं, लेकिन अब दोनों के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में दोनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी नजर आए थे, लेकिन इस फंक्शन में दोनों अलग-अलग पहुंचे थे। अभिषेक बच्चन परिवार के साथ नजर आएं, वहीं ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ अकेली फंक्शन में पहुंची थीं। इसके बाद अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर तलाक से जुड़े एक पोस्ट को भी लाइक किया था, जिसके बाद दोनों के बीच तलाक की अफवाहें और तेज हो गईं। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह चल रही है कि अभिषेक और ऐश्वर्या ग्रे डाइवोर्स ले सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कपल या फिर उनके परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।