Janhvi Kapoor: एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। उन्होने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।
जान्हवी ने बुधवार को मल्टीप्लेक्स में मीडिया से बात करते हुए कहा, ''मेरा मानना है कि मैं और यहां मौजूद हर कोई महेंद्र सिंह धोनी सर का बहुत बड़ा फैन है। उनका व्यक्तित्व कुछ ऐसा है कि हर कोई उनकी ओर आकर्षित हो जाता है। कुछ दिन पहले मैं उनके साथ एक फंक्शन में थी, जैसे ही मैंने उन्हें देखा, मुझे लगा कि वह चल नहीं रहे थे, बल्कि उड़ रहे थे।''
ये भी पढ़ें:Neha kakkar का Manali Trance वायरल वीडियो देख भड़के लोग, कहा- चीप हरकतें…
उन्होंने आगे कहा, ''उन्होंने न सिर्फ लोगों के साथ सेल्फी ली…बल्कि उनके साथ बातचीत भी की। सभी के साथ बेहद सम्मान के साथ व्यवहार किया। लोगों के साथ विनम्र व्यवहार उनके चरित्र और उनके दिल के बारे में बहुत कुछ बताता है। यह उनका व्यक्तित्व है, जो प्रेरणादायक है।''
Published on:
15 May 2024 09:19 pm