दंपती के घर में किराये पर रहने वाला युवक और उसकी कथित पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो हत्याकांड की असली वजह सामने आई। पुलिस के मुताबिक दूसरे राज्यों से आए बदमाशों ने लूट के इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
दूसरे राज्यों में भेजी गई तीन टीम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि जांच को तेज करते हुए पांच टीमें गठित की गई, जिनमें से तीन को बाहर के राज्यों में भेजा गया है। संदिग्धों से जुड़ी एक कड़ी की जांच के लिए बिहार टीम भेजी गई। लूट और हत्या के पुराने रिकॉर्ड से मेल के चलते एक टीम पंजाब भेजी गई। इसके अलावा संभावित रिश्तेदार की तलाश के लिए एक टीम उत्तर प्रदेश भेजी गई। अन्य दो टीम शहर में ही जांच में जुटी हुई है।
मृतक दंपती के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़
मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 4/11 में बुजुर्ग दंपती गोपाल वर्मा और निर्मला देवी की हत्या के बाद गुरुवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। दंपती का अंतिम संस्कार वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित श्मशान गृह में किया गया, जिसमें परिवार, समाज और पड़ोसियों की भारी भीड़ उमड़ी।
घटनास्थल पर बिखरा था सामान
पुलिस के मुताबिक, घर का सामान पूरी तरह बिखरा हुआ था, जिससे यह आशंका और गहरी हो गई है कि हत्यारों ने लूट के बाद दंपती की हत्या की। घटना के वक्त घर बाहर से ताले में बंद था, जिससे अंदेशा है कि हत्या के बाद आरोपी ने ताला लगाया हो।
अकेले रहते थे दंपती, बेटे देश-विदेश में
बुजुर्ग गोपाल वर्मा और उनकी पत्नी निर्मला देवी घर में अकेले रहते थे। एक बेटा नोएडा में कार्यरत है, जबकि दूसरा कनाडा में रहता है। मृतक के भाई राधाकिशन की ओर से हत्या का मामला मुक्ताप्रसाद नगर थाने में दर्ज करवाया गया है।