scriptबीकानेर में बड़ा हादसा: कार सवार 2 युवकों के नहर में गिरने से 1 की मौत, दूसरा जान बचाकर भागा, पुलिस कर रही पूछताछ | Bikaner Tragedy Car Falls into Indira Gandhi Canal One Youth Dies Survivor Flees Police Questioning Underway | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर में बड़ा हादसा: कार सवार 2 युवकों के नहर में गिरने से 1 की मौत, दूसरा जान बचाकर भागा, पुलिस कर रही पूछताछ

Bikaner News: बीकानेर के छत्तरगढ़ में इंदिरा गांधी नहर में कार गिरने से बड़ा हादसा हुआ। दो युवक सवार थे, सुनील बच निकला, लेकिन तुलछाराम डूब गया। चौंकाने वाली बात यह है कि सुनील ने हादसे की सूचना नहीं दी।

बीकानेरJul 18, 2025 / 02:51 pm

Arvind Rao

Bikaner News

गोताखोरों ने निकाली डूबी कार (फोटो- पत्रिका)

Bikaner News: बीकानेर में छत्तरगढ़ इलाके के इंदिरा गांधी नहर में एक कार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। कार में सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा।

संबंधित खबरें


बता दें कि चौंकाने वाली बात यह रही कि हादसे के बाद सुरक्षित बच निकला युवक चुपचाप वहां से चला गया और किसी को इस बारे में सूचना नहीं दी। फिलहाल, पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ कर रही है।


हादसा कैसे हुआ, जवाब तलाश रही पुलिस


पुलिस के मुताबिक, यह घटना इंदिरा गांधी नहर की मुख्य शाखा आरडी 647 के पास हुई। कार में सवार दोनों युवक तुलछाराम उर्फ लक्ष्मण (25) निवासी घट्‌टू कोलायत और सुनील (25) निवासी घट्‌टू नोखा आपस में दोस्त थे। कार को सुनील चला रहा था। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ा और कार सीधे नहर में जा गिरी। सुनील किसी तरह कार से निकलकर बाहर आ गया, लेकिन तुलछाराम नहर में ही फंस गया और बाहर नहीं निकल सका।


गोताखोरों ने निकाली डूबी कार


हादसे की जानकारी मिलते ही छत्तरगढ़ पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को नहर से बाहर निकाला गया। इस कार्य में स्थानीय गोताखोर इदरीश रजा, इस्माइल, इरफान रोशन और इकबाल खान ने अहम भूमिका निभाई।


क्यों नहीं दी हादसे की सूचना?


पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हादसे के बाद सुनील ने किसी को सूचना क्यों नहीं दी? क्या वह घबरा गया था या इसके पीछे कोई और वजह थी? पुलिस ने उसे थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। तुलछाराम की तलाश अब भी जारी है और प्रशासन इस मामले में हर पहलू की जांच कर रहा है।

Hindi News / Bikaner / बीकानेर में बड़ा हादसा: कार सवार 2 युवकों के नहर में गिरने से 1 की मौत, दूसरा जान बचाकर भागा, पुलिस कर रही पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो