- नवाचारों और सहभागिता ने दिलाया समान
- 2023 में 342 वें पायदान पर, अब टॉप 50 में एंट्री
- दस लाख तक की आबादी वाली श्रेणी में प्रदेश में बीकानेर दूसरे पायदान पर
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बीकानेर शहर ने स्वच्छता में लंबी छलांग लगाई है। गत स्वच्छ सर्वेक्षण में देश में 346 शहरों में 342 वें स्थान पर रहने वाले बीकानेर शहर ने इस बार तीन से दस लाख आबादी वाली केटेगरी में जहां देश में 48 वां स्थान हासिल किया है, वहीं प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण में बीकानेर प्रदेश में 15 वें स्थान पर रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण में बीकानेर को इस बार 12500 अंकों में से कुल 8255 अंक प्राप्त हुए है। अंक प्राप्ति का प्रतिशत करीब 66 प्रतिशत है। जबकि गत सर्वेक्षण में बीकानेर को महज 29 फीसदी अंक ही प्राप्त हुए थे।
बीकानेर•Jul 18, 2025 / 11:27 pm•
Vimal
Hindi News / Bikaner / फिसड्डी से फाइटर बना बीकानेर: देश में 48वां, प्रदेश में 15वां