scriptएमपी में झमाझम बारिश, आधे से ज्यादा पूरा हुआ कोटा, जानें आपके क्षेत्र में कितनी पूर्ति हुई | Rain Quota in MP above half know your area weather status | Patrika News
भोपाल

एमपी में झमाझम बारिश, आधे से ज्यादा पूरा हुआ कोटा, जानें आपके क्षेत्र में कितनी पूर्ति हुई

Rain Quota in MP : एमपी में अबतक औसतन सामान्य से 7.3 इंच अधिक बारिश हो चुकी है। टीकमगढ़-निवाड़ी और श्योपुर में सामान्य से सबसे ज्यादा 15% बारिश हुई। यहां जाने आप अपने शहर में बारिश के हाल।

भोपालJul 23, 2025 / 10:46 am

Faiz

Rain Quota in MP

एमपी में आधे से ज्यादा पूरा हुआ बारिश का कोटा (Photo Source- Patrika)

Rain Quota in MP : मध्य प्रदेश में इस बार के मानसूनी सीजन में अबतक कुल 21 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। हालांकि, आज 23 जुलाई तक औसत 13.7 इंच बारिश होना चाहिए थी। यानी अबतक प्रदेशभर में सामान्य से औसत से 7.3 इंच अधिक बारिश हुई है। ऐसे में सिर्फ चंद दिनों की बारिश से ही प्रदेशभर में सीजन का आधे से ज्यादा बारिश का कोटा पूरा हो चुका है।
मध्य प्रदेश की सामान्य औसत बारिश का आंकड़ा 37.3 इंच है। अब तक प्रदेश में औसत 21 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। इनमें सबसे अधिक निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में तो सामान्य बारिश से 15 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। हालांकि, प्रदेश में इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में अबतक 10 इंच से भी कम बारिश हो सकी है।

फिर एक्टिव हो रहा स्ट्रॉन्ग सिस्टम

वहीं, लगभग हफ्तेभर से लगे ब्रेक के बाद एमपी में एक बार फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हुआ है। मौसम केंद्र ने बुधवार को जबलपुर समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

एक साथ एक्टिव हुए दो साइक्लोनिक सिस्टम

इसी के साथ प्रदेश के अन्य इलाकों में गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। दरअसल प्रदेश में मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं। इस कारण से कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश की स्थिति बन रही है। ये स्थिति फिलहाल चार-पांच दिन तक बनी रहने की संभावना है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में झमाझम बारिश, आधे से ज्यादा पूरा हुआ कोटा, जानें आपके क्षेत्र में कितनी पूर्ति हुई

ट्रेंडिंग वीडियो