scriptमध्यप्रदेश के 64 गांवों को गोद लेने की तैयारी, होगा फायदा | MP Police adopt 64 villages of Madhya Pradesh | Patrika News
भोपाल

मध्यप्रदेश के 64 गांवों को गोद लेने की तैयारी, होगा फायदा

MP News: मध्यप्रदेश के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर अब सांसदों की तरह गांवों को गोद लेंगे। पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा ने यह फैसला लिया है कि सभी 8 पुलिस ट्रेनिंग सेंटर अपने आसपास के 8-8 गांवों को गोद लेंगे।

भोपालJul 20, 2025 / 09:21 am

Avantika Pandey

MP Police adopt 64 villages of Madhya Pradesh

MP Police adopt 64 villages of Madhya Pradesh (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: मध्यप्रदेश के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर अब सांसदों की तरह गांवों को गोद लेंगे। पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा ने यह फैसला लिया है कि सभी 8 पुलिस ट्रेनिंग सेंटर अपने आसपास के 8-8 गांवों को गोद लेंगे। यानी कुल 64 गांव को पुलिस आदर्श ग्राम बनाएगी। इस ओर पीटीएस उमरिया ने पहल कर 15 गांवों को गोद लेने की योजना बनाई है। इससे पहले भी कई सांसदों व विधायकों ने प्रदेश के कई गांवों को गोद लेने की पहल की है।

गांव के विकास का प्रयास

पीटीएस एसपी मुकेश वैश्य शनिवार को 203 प्रशिक्षुओं के 8 दलों चिह्नित गोद लिए गांव भेजा है। यहां पुलिस का दल ग्रामीणों से बातचीत कर गांव के विकास जैसे सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार सहित तमाम विषयों पर चर्चा कर मदद दिलाने का प्रयास करेगा।

आदर्श गांव

पुलिस गोद लेगी 64 गांव
पुलिस गोद लेगी 64 गांव

Hindi News / Bhopal / मध्यप्रदेश के 64 गांवों को गोद लेने की तैयारी, होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो