MP News:
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्मार्ट मीटर की मनमानी वसूली को लेकर लोगों में आक्रोश है। बढ़े हुए बिलों को लेकर रोजाना शिकायतें आ रही हैं। जिसके चलते शनिवार को आक्रोशित होकर लोग कांग्रेसियों के साथ गोविंदपुरा बिजली ऑफिस का घेराव करने के लिए पहुंच गए। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने कहा कि स्मार्ट सिटी देने का वादा किया था लेकिन सरकार ने स्मार्ट मीटर से गरीब जनता की जेब पर डाका डालने का स्मार्ट तरीका खोजा है।
दरअसल, बिजली कंपनी के द्वारा शहर भर में तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा मीटर लगाए जा चुके हैं। जिसमें 508 उपभोक्ताओं को करीब 1.50 करोड़ रुपए के बिल थमाए गए हैं। जिसके चलते शहर भर में स्मार्ट मीटर का विरोध हो रहा है।
धरना देने पहुंचे लोगों का कहना हैं कि पुराने मीटर लगे थे तो सामान्य बिल आता था, लेकिन जब से नए स्मार्ट मीटर लगाए हैं। तभी से बिल ज्यादा आने लगा।
कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने लोगों के बिजली विभाग कार्यालय के गेट पर बैठकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के साथ सोलर की बिजली में भी घपला किया जा रहा है। जिन घरों में सोलर पैनल लगवाए गए उन घरों में बिजली के बिलों में कमी आने की जगह और अधिक बिल आने लगे हैं। सरकार ने जनता को स्मार्ट सिटी देने का वादा किया था लेकिन सरकार ने स्मार्ट मीटर से ग़रीब जनता की जेब पर डाका डालने का स्मार्ट तरीका खोजा है ।
Hindi News / Bhopal / स्मार्ट मीटर लगने के बाद ज्यादा आ रहा बिल, कांग्रेस ने जमकर किया हंगामा