scriptभोपाल के स्कूलों में ई-रिक्शा बैन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश | mp news E-rickshaws banned in schools Collector issued order | Patrika News
भोपाल

भोपाल के स्कूलों में ई-रिक्शा बैन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर के आदेश के बाद स्कूलों में ई-रिक्शा बैन होंगे।

भोपालJul 20, 2025 / 03:34 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूलों में ई-रिक्शा बैन कर दिया है। इसके लिए कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिया है। जो कि सोमवार यानी 21 जुलाई से प्रभावी रहेगा।

स्कूलों ई-रिक्शा बैन, आदेश जारी

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की आहूत बैठक 27 जून को रखी गई थी। जिसमें सर्वसम्मति से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर स्कूल के छात्र-छात्राओं के परिवहन हेतु ई-रिक्शा का जो उपयोग किया जा रहा है। उस पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। ई-रिक्शा स्कूल के छात्र-छात्राओं के परिवहन हेतु असुरक्षित वाहन है, वाहन मे स्कूल के छोटे बच्चो की सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण विषय है। अतएव ई-रिक्शा द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के परिवहन पर प्रतिबंध लगाया जाता है।

दरअसल, 18 जुलाई को भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने ट्रैफिक सुधार के लिए बैठक रखी थी। जिसमें कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने ई-रिक्शा स्कूलों में प्रतिबंधित करने के लिए कहा था। उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा था कि छोटे बच्चों को ई-रिक्शा में बैठाकर स्कूल भेजना ठीक नहीं है।

Hindi News / Bhopal / भोपाल के स्कूलों में ई-रिक्शा बैन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो