पत्र में ये लिखा है..
संचालक लोक शिक्षण द्वारा सभी कलेक्टर, एसपी को लिखे पत्र में लिखा है कि अतिथि शिक्षकों की शाला में उपस्थिति की मॉनीटरिंग के लिए हमारे शिक्षक एप से अटेंडेंस का निर्णय लिया है। यदि आपके जिले में कतिपय संगठों या किसी भी व्यक्ति द्वारा शासकीय निर्देशों का पालन न करने के लिए अतिथि शिक्षकों को सम्मिलित कर विरोध प्रदर्शन किया जाता है, तो ऐसी गतिविधियों में समिलित होने वाले व्यक्तियों/अतिथि शिक्षकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने का कष्ट करें। साथ ही शिक्षकीय गरिमा एवं आचरण के विरुद्ध कृत्य करने वाले अतिथि शिक्षकों को चिन्हित कर, उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रेषित करें।
गुरूवार को अतिथि शिक्षकों ने किया था प्रदर्शन
बता दें कि गुरुवार को प्रदेशभर में अतिथि शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस को लेकर ज्ञापन सौंपे थे। इस दौरान अतिथि शिक्षकों का कहना था कि वे ई अटेंडेंस लगाने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें नियमित शिक्षकों की तरह मेडिकल, सीएल जैसी सुविधाएं दी जाएं। ई-अटेंडेंस को लेकर पहले नियमित शिक्षकों ने भी विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापनबाजी की थी लेकिन तब विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया और अब जब अतिथि शिक्षकों ने यही किया तो विभाग उन पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।