मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज के चुनौतीपूर्ण समय में विश्व भर के लोग व्यापारिक अवसरों और भारतीय उत्पादों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। दुबई और स्पेन की यात्रा मध्यप्रदेश को वैश्विक मंच पर एक आकर्षक निवेश और पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
डॉ. मोहन यादव ने अपनी दुबई और स्पेन यात्रा में प्रदेश की प्रगति और रोजगार सृजन के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान हमने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों और भारतीय रेस्टोरेंट्स का भ्रमण भी किया।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि दुबई दौरे में एमपी में 5107 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले। इनमें 2750 करोड़ के स्टील निर्माण यूनिट का प्रस्ताव भी शामिल है।
बहनों के खातों में 1500 रुपए आएंगे
सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए भी बड़ी घोषणा। उन्होंने बताया कि राखी के मौके पर 250 रुपए की राशि बढ़कर आएगी। बहनों के खातों में 1500 रुपए आएंगे।सीएम ने तिथि का खुलासा भी किया। उन्होंने कहा कि इस बार 9 अगस्त से पहले राशि बैंक खातों में भेज दी जाएगी।