मिलेंगी सभी सुविधाएं
अयोध्यानगर का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स करीब 200 करोड़ रुपए में बनेगा। यहां बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस के अलावा फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट और एथलेटिक्स ट्रैक होगा। ये स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
● मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी, भोपाल ● मप्र राज्य मार्शल आर्ट अकादमी, भोपाल ● मप्र राज्य एथेलेटिक्स अकादमी, भोपाल ● मप्र राज्य ट्रायथलॉन अकादमी, भोपाल ● मप्र राज्य पुरूष हॉकी अकादमी, भोपाल ● बीएचईएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स -175 एकड़ में विकसित है। क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस और गोल्फ की सुविधा।
● अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर, बरखेड़ा नाथू-100 एकड़ में। एथलेटिक्स, हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल ग्राउंड, इनडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम और खेल विज्ञान केंद्र बन रहा है। ● बंजारी दशहरा मैदान,कोलार में ढाई एकड़ क्षेत्रफल में मल्टीपर्पस खेल स्टेडियम में इनडोर और आउटडोर खेल सुविधाएं उपलब्ध।
ये खेल परिसर भी शहर में
● टीटी नगर स्टेडियम-लगभग 20,000 दर्शकों की क्षमता ● अंकुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, शिवाजी नगर ● बाब-ए-अली स्टेडियम, शाहजहानाबाद ● ओल्ड चैंपियन स्पोर्ट्स ग्राउंड,11 नंबर ● राज्य घुड़सवारी अकादमी प्रशिक्षण,गौरागांव ● एमपी राज्य शूटिंग अकादमी,गौरा गांव ● स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, गौरा गांव ● राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी, टीटीनगर ● ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम,शिवाजीनगर
ये भी पढ़ें: एमपी के इस शहर में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, तोड़े जाएंगे 800 से ज्यादा मकान