38 bags of coconut powder seized, case registered against trader
भीलवाड़ा शहर के बाजार नम्बर दो स्थित प्रतिष्ठान पर दबिश देकर पुलिस ने दूसरी कंपनी के ब्रांड का गलत उपयोग कर खोपरा पाउडर बेचने पर कार्रवाई की। मौके से खोपरा पाउडर जब्त किया गया। पुलिस ने इस संबंध में दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थानाप्रभारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ स्थित स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मुकेश मिश्रा ने शिकायत दी। परिवादी ने बताया कि बाजार नंबर 2 स्थित ऋषभ ट्रेडिंग पर उनकी कम्पनी का मंगल ब्रांड के नाम का गलत उपयोग कर खोपरा पाउडर बेचा जा रहा है। पुलिस टीम ने दुकान पर दबिश दी। यहां से 38 खोपरा पाउडर थैली जब्त की गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।