scriptRajasthan : स्कूल समय में छात्र से पकड़वाता था मछली, शिक्षक निलंबित, 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित | Bharatpur Bayana subdivision school hours student catch fish Teacher suspended 3 member inquiry committee formed | Patrika News
भरतपुर

Rajasthan : स्कूल समय में छात्र से पकड़वाता था मछली, शिक्षक निलंबित, 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित

Rajasthan : भरतपुर के बयाना उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसोरा में कार्यरत अध्यापक मजीद खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जानें क्या है मामला।

भरतपुरJul 18, 2025 / 10:11 am

Sanjay Kumar Srivastava

Bharatpur Bayana subdivision school hours student catch fish Teacher suspended 3 member inquiry committee formed

The higher secondary school of Jaisora in Bayana. (Photo: Patrika)

Rajasthan : भरतपुर के बयाना उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसोरा में कार्यरत अध्यापक मजीद खान को गंभीर अनुशासनहीनता और सेवा आचरण के उल्लंघन के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मामला तब प्रकाश में आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें विद्यालय का छात्र यह स्वीकार करता नजर आ रहा है कि शिक्षक ने उसे स्कूल समय में तालाब से मछली पकड़कर लाने के लिए कहा। इस घटना ने न केवल शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाया है, बल्कि शिक्षा के मूल उद्देश्य पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

भेजी गई शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) बयाना की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक, भरतपुर को भेजी गई शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के तहत आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, भुसावर निर्धारित किया गया है।

जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित

इस प्रकरण की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जिसमें अन्य स्कूल में कार्यरत एक प्रधानाचार्य सहित दो अनुभवी अधिकारी शामिल हैं। समिति को निर्देश दिए गए हैं कि 25 जुलाई तक विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें और यदि आरोप सत्य पाए जाएं, तो दंडात्मक कार्रवाई के लिए स्पष्ट सिफारिश करें।

अनुशासनहीनता और सेवा नियमों का उल्लंघन सहन नहीं

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल प्रशासनिक गरिमा को आघात पहुंचाती हैं, बल्कि शैक्षिक वातावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता और सेवा नियमों का उल्लंघन किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा।

Hindi News / Bharatpur / Rajasthan : स्कूल समय में छात्र से पकड़वाता था मछली, शिक्षक निलंबित, 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित

ट्रेंडिंग वीडियो