मुकदमों मे पेशी पर आता था संजीव चुरा ले जाता था बाइक
कोतवाली थाना पुलिस ने पुराने मुकदमों में पेशी के दौरान बाइक चोरी करने वाले शातिर संजीव उर्फ लाला निवासी गांव बभिया और उसके साथी नूर हसन निवासी कुड़ना शादीपुर भमौरा को गिरफ्तार किया। दोनों इस्लामिया ग्राउंड में चोरी की बाइक बेचने की फिराक में खड़े थे। पुलिस ने मौके से चोरी की पांच बाइकें, एक तमंचा, एक कारतूस और एक चाकू बरामद किया। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि बरामद बाइकें जिला अस्पताल, रामपुर गार्डन स्थित गोयल अस्पताल, कुतबखाना और सैनिक कल्याण बोर्ड स्टेशन रोड से चोरी की गई थीं। एक बाइक शाहजहांपुर के सदर बाजार से चोरी की गई थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, संजीव उर्फ लाला के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी समेत 31 और नूर हसन पर 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में संजीव ने बताया कि वह दो भाइयों में छोटा है, पहले खेती करता था लेकिन 2009 से गलत संगत में पड़कर अपराध करने लगा। उसके पिता की 2020 में मौत हो चुकी है। वहीं, नूर हसन ने खुद को अनपढ़ बताया और कहा कि वह भी पारिवारिक कठिनाइयों के चलते अपराध के रास्ते पर चला गया।
आंध्र प्रदेश का युवक पीलीभीत से चुरा लाया बाइक
शुक्रवार की रात बारादरी थाना पुलिस गश्त पर थी, जब एक संदिग्ध युवक बाइक से आता दिखा। रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके पास से चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपनी पहचान महतेशिन उर्फ मथा विराट निवासी ग्राम विजी पल्ली, थाना अमरापुरम, जिला सत्यसाई, आंध्र प्रदेश बताई। उसने स्वीकार किया कि वह अपने राज्य में भी चोरी करता था और पुलिस से बचने के लिए बरेली भाग आया। बाइक उसने पीलीभीत रेलवे स्टेशन से चुराई थी। बारादरी पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
रिठौरा से मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया किशोर
इसी दौरान रिठौरा क्षेत्र में शनिवार को साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी करते हुए एक किशोर पकड़ा गया। उसने एक ग्राहक की जेब से थैले के सहारे मोबाइल निकालने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में उसे भीड़ ने पिटाई के बाद बिना पुलिस कार्रवाई के छोड़ दिया।