scriptप्रशासन ने शिव भक्तों को अर्पित किया भंडारा, डीएम ने किया कांवड़ियों का सम्मान, जोगी नवादा से निकला 6000 का दल | Patrika News
बरेली

प्रशासन ने शिव भक्तों को अर्पित किया भंडारा, डीएम ने किया कांवड़ियों का सम्मान, जोगी नवादा से निकला 6000 का दल

सावन मास के पावन अवसर पर शिव भक्तों की सेवा और कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा पूरे जनपद की तहसीलों में भव्य भंडारों का आयोजन किया गया। रविवार को डीएम अविनाश सिंह ने ग्राम नितोई और रामगंगा क्षेत्र में पहुंचकर स्वयं कांवड़ियों का माल्यार्पण किया और उन्हें भंडारे में प्रसाद वितरित किया।

बरेलीJul 20, 2025 / 07:39 pm

Avanish Pandey

भंडारे में प्रसाद वितरित करते डीएम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। सावन मास के पावन अवसर पर शिव भक्तों की सेवा और कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा पूरे जनपद की तहसीलों में भव्य भंडारों का आयोजन किया गया। रविवार को डीएम अविनाश सिंह ने ग्राम नितोई और रामगंगा क्षेत्र में पहुंचकर स्वयं कांवड़ियों का माल्यार्पण किया और उन्हें भंडारे में प्रसाद वितरित किया।
इस मौके पर डीएम ने मौके पर लगे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करते हुए खुद भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया और चिकित्सा सुविधाओं की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश और प्रेरणा से जनपद में कांवड़ियों के लिए भोजन, ठहरने और चिकित्सा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

हर रविवार व सोमवार को जारी रहेगा आयोजन

डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि श्रावण मास के प्रत्येक रविवार व सोमवार को जनपद भर की तहसीलों में भंडारे आयोजित किए जा रहे हैं। इन स्थलों पर आने वाले शिव भक्तों को निःशुल्क प्रसाद, विश्राम स्थल और मेडिकल सुविधा दी जा रही है, ताकि यात्रा के दौरान कोई भी कांवड़िया असहज न हो।
उन्होंने यह भी बताया कि कुछ श्रद्धालु कछला घाट और कुछ हरिद्वार से जल लेकर आ रहे हैं और भगवान भोलेनाथ को अर्पित कर रहे हैं। “सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा जिस तरह से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा है, उसी प्रेरणा से हम भी उन्हें सम्मान दे रहे हैं,” डीएम ने कहा।
कांवड़िए

6000 कांवड़ियों का दल कछला रवाना

बरेली के जोगी नवादा स्थित बाबा बनखंडी नाथ मंदिर से पिछले गुरुवार को 6000 कांवड़ियों का दल कछला गंगा घाट से गंगाजल लाने के लिए रवाना हुआ था। रविवार देर शाम यह पूरा दल गंगाजल लेकर मंदिर परिसर में लौटा। जहां गिरधारी लाल साहू, धर्मेंद्र राठौर रिंकू, संजीव शर्मा, और अन्य पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
सभी शिवभक्तों ने रात्रि में मंदिर परिसर में प्रसाद ग्रहण किया और विश्राम किया। सोमवार सुबह सभी भक्त भोलेनाथ का गंगाजल से जलाभिषेक करेंगे।

यह भी पढ़ें 19792785: प्रशासन ने शिव भक्तों को अर्पित किया भंडारा, डीएम ने किया कांवड़ियों का सम्मान, जोगी नवादा से निकला 6000 का दल

सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश

जब कांवड़िए कछला जा रहे थे, तब मुस्लिम समाज के लोगों ने भी उन पर फूल बरसाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान सीओ पंकज श्रीवास्तव ने साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। पिछले वर्षों की कुछ घटनाओं की तुलना में इस वर्ष हिंदू और मुस्लिम समाज के बीच भाईचारे और सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की गई।

उपस्थित लोग

संजीव शर्मा (रामलीला समिति अध्यक्ष)
धर्मेंद्र राठौर रिंकू (समिति संरक्षक)
गिरधारी लाल साहू (मेला संयोजक)
सुनील दत्त, संजय राठौर संजू, वैभव भारद्वाज, सतेन्द्र राठौर,
मनोज राठौर, विक्रम राठौर, अमरीश गुप्ता, हर्ष भारद्वाज,
अमर सिंह राठौड़, प्रमोद राठौड़ और अनेक क्षेत्रवासी

प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूद:

अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे
नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री
एसडीएम आंवला विदुषी सिंह
तहसीलदार सदर सहित अन्य अधिकारीगण

Hindi News / Bareilly / प्रशासन ने शिव भक्तों को अर्पित किया भंडारा, डीएम ने किया कांवड़ियों का सम्मान, जोगी नवादा से निकला 6000 का दल

ट्रेंडिंग वीडियो