scriptएक्सपोर्ट फैक्ट्री कर्मचारी ने की आत्महत्या, रामगंगा किनारे बेसुध मिला प्रदीप, मौके से सल्फास की पुड़िया बरामद, जाने मामला | Export factory employee committed suicide, Pradeep found unconscious on the banks of Ramganga, sulphas packets recovered from the spot, know the case | Patrika News
बरेली

एक्सपोर्ट फैक्ट्री कर्मचारी ने की आत्महत्या, रामगंगा किनारे बेसुध मिला प्रदीप, मौके से सल्फास की पुड़िया बरामद, जाने मामला

मिनी बाईपास स्थित एक्सपोर्ट फैक्ट्री में काम करने वाले युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में सल्फास खा लिया। परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो वह बेहोशी की हालत में मिला। अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से सल्फास की खाली पुड़िया भी मिली। परिजनों ने पैसों के लेनदेन में प्रताड़ना की आशंका जताई है।

बरेलीJul 19, 2025 / 04:12 pm

Avanish Pandey

बरेली। मिनी बाईपास स्थित एक्सपोर्ट फैक्ट्री में काम करने वाले युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में सल्फास खा लिया। परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो वह बेहोशी की हालत में मिला। अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से सल्फास की खाली पुड़िया भी मिली। परिजनों ने पैसों के लेनदेन में प्रताड़ना की आशंका जताई है।
कैंट चौबारी निवासी 36 वर्षीय प्रदीप सिंह पुत्र शिशुपाल सिंह, मिनी बाइपास स्थित एक एक्सपोर्ट कैमिकल फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार सुबह सात बजे वह काम पर गया था। शाम 5:30 बजे फैक्ट्री की छुट्टी के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजन चिंतित हो उठे। रात करीब साढ़े आठ बजे प्रदीप की पत्नी गीता सिंह के मोबाइल पर प्रदीप के नंबर से फोन आया। फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने हंसते हुए कहा मैं प्रदीप बोल रहा हूं। पत्नी को आवाज संदिग्ध लगी। उसने पूछा मुझे मेरे पति से बात कराइए, इतनी देर हो गई अभी तक वह घर क्यों नहीं लौटे?” लेकिन इसके बाद फोन कट गया।

रामगंगा के पास बेसुध हालत में मिला प्रदीप

परिजन तत्काल उसकी तलाश में निकल पड़े। तलाश के दौरान सुभाषनगर थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा के पास सेंट एंड्रूज स्कूल के सामने प्रदीप बेसुध हालत में मिला। पास में ही उसका मोबाइल फोन और सल्फास की खाली रैपर भी पड़े मिले। आनन-फानन में परिजन उसे मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिवार में मचा कोहराम

प्रदीप चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके परिवार में 8 साल का बेटा अनुभव और 6 साल की बेटी आराध्या है। उसकी मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। भाई अजय सिंह चौहान ने बताया कि प्रदीप का एक व्यक्ति से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। वह व्यक्ति उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था। आशंका है कि इसी के चलते प्रदीप ने आत्मघाती कदम उठाया। परिजनों ने यह भी बताया कि वह कुछ समय से तनाव में था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Bareilly / एक्सपोर्ट फैक्ट्री कर्मचारी ने की आत्महत्या, रामगंगा किनारे बेसुध मिला प्रदीप, मौके से सल्फास की पुड़िया बरामद, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो