राजीव रस्तोगी ने पुलिस को दी सूचना
मोहल्ला बड़ी बमनपुरी निवासी राजीव रस्तोगी ने चोरी की सूचना बिहारीपुर चौकी को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवम कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। राजीव रस्तोगी ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में स्थित एक मकान के बाहरी हिस्से में यह मंदिर बना हुआ है। पास के एक मकान में निर्माण कार्य के चलते मंदिर का कुछ हिस्सा बरसात में गिर गया था। इसी बीच गुरुवार तड़के एक व्यक्ति रिक्शे से वहां पहुंचा और मंदिर से राधा-कृष्ण की अष्टधातु की प्रतिमा चुराकर ले गया।CCTV फुटेज में कैद हुआ आरोपी
चोरी की यह वारदात पास में लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में चोर को मूर्ति को रिक्शे पर ले जाते हुए देखा गया है। उपनिरीक्षक शिवम कुमार ने बताया कि फुटेज में चोर का चेहरा स्पष्ट नहीं है, लेकिन अन्य फुटेज के जरिए उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर प्रतिमा बरामद की जाएगी।फतेहगंज पूर्वी: एक ही रात चार घरों में चोरी, तीन लाख से अधिक की वारदात
फतेहगंज पूर्वी (बरेली)। थाना क्षेत्र में गुरुवार रात चोरों ने चार अलग-अलग घरों में सेंध लगाकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।भदपुरा गांव में राजपाल और पप्पू के घरों में सेंध
ग्राम भदपुरा निवासी राजपाल के घर में उस समय चोरी हुई जब वह छत पर सो रहे थे। चोर घर में घुसकर बर्तन, आभूषण, कपड़े और अनाज समेत करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान ले गए। इसी गांव के पप्पू के घर में भी चोरी हुई, जब वह किसी काम से बाहर गए थे। यहां से भी चोर एक लाख रुपये से अधिक का घरेलू सामान ले उड़े।गांव के ही एक अन्य पप्पू के घर में भी चोर घुसे और वहां से कपड़े समेत घरेलू सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा ग्राम टिसुआ निवासी बच्चूलाल के घर में चोरों ने घुसकर उनकी पत्नी के आभूषण, कपड़े और अनाज चोरी कर लिया। प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सभी पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है और क्षेत्र में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।