बिजली के तार टूटे, फीडर बंद, ट्रैफिक पुलिस ने की रुकावट
शाम करीब 4:15 बजे आए तेज़ तूफान के दौरान सिविल लाइंस क्षेत्र में भारी पेड़ गिर पड़ा, जिससे बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए और हाईटेंशन लाइन टूट गई। स्थिति की जानकारी मिलते ही वन विभाग ने बिजली विभाग और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बिजली सप्लाई को सुरक्षा की दृष्टि से रोक दिया गया। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को मार्ग से हटाकर डायवर्ट किया। जाम की स्थिति करीब 5:30 बजे जाकर सामान्य हो सकी। टूटे तारों की वजह से सिविल लाइंस प्रथम फीडर और आवास विकास फीडर को पूरी तरह बंद करना पड़ा, जिससे आवास विकास कॉलोनी, बियावानी कोठी, खुर्रम गौटिया सहित लगभग 6000 उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। 7:45 बजे तक बिजली निगम की टीम ने क्षतिग्रस्त तारों की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल की।
कुतुबखाना उपकेंद्र की 33 केवी लाइन फेल, 12 हजार उपभोक्ता प्रभावित
इसी दौरान कुतुबखाना-सिविल लाइंस उपकेंद्र की 33 केवी लाइन भी शाम करीब 4:00 बजे फेल हो गई, जिससे उपकेंद्र से जुड़े 12 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति रुक गई। बिजली निगम के तकनीकी कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू किया और करीब रात 8:00 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। हालांकि, लोकल फाल्ट के कारण कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई फिर भी बहाल नहीं हो सकी। सिविल लाइंस प्रथम उपकेंद्र का बेसु-2 फीडर भी इसी दौरान ट्रिप हो गया, जिसकी आपूर्ति 7:30 बजे शुरू की जा सकी।
मिशन कंपाउंड, डेलापीर, हरूनगला और जगतपुर क्षेत्रों में भी बिजली संकट
तेज़ हवाओं और बारिश की वजह से कई इलाकों में छोटे-छोटे फाल्ट भी बड़ी समस्या बन गए। मिशन कंपाउंड क्षेत्र के सिटी स्टेशन, किला, चौपला और बिहारीपुर फीडर पर आपूर्ति बाधित रही। हेल्पडेस्क व अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिलती रहीं। टीमों ने रात 8:00 बजे तक अधिकांश फाल्ट ठीक कर दिए।