भाजपा सांसद का पलटवार
भारतीय जनता पार्टी के सांसद जयप्रकाश रावत ने रविदास मेहरोत्रा के बयान पर कहा कि समाजवादी पार्टी के ज्यादातर नेता भारतीय जनता पार्टी के प्रति जहर उगलते रहते हैं। देश की जनता भाजपा के जनकल्याण कार्यों से खुश है। ऐसे में समाजवादी पार्टी को लग रहा है कि वह अपना जनाधार खोती जा रही है और भारतीय जनता पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है।
सपा पर लगाया नेगेटिविटी फैलाने का आरोप
सांसद ने कहा कि यह सपा की निराशा का प्रतीक है। जिस तरह से समाजवादी पार्टी का पतन हो रहा है, उससे वह हताश हैं। उनकी एक्टिविटी की वजह से आम जनमानस में एक नेगेटिविटी जा रही है। सांसद जयप्रकाश रावत ने रविदास मेहरोत्रा के बयान की निंदा की और कहा कि यह बहुत गलत बयान समाजवादी पार्टी के नेता की ओर से आया है। इससे पहले लखनऊ मध्य से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने भाजपा की तुलना आतंकियों से कर दी। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान जो रूट पर दुकानें लगाते हैं, उनसे धर्म और जाति के बारे में पूछना गलत है। ऐसे में भाजपा और आतंकियों के बीच कोई अंतर नहीं है, क्योंकि दोनों धर्म और जाति पूछकर अटैक करते हैं।आपको बता दें कि यूपी में सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान होटलों, दुकानों और ढाबों पर नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। योगी सरकार के इस आदेश के बाद समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।