बलरामपुर। मवेशियों से भरी एक पिकअप बलरामपुर थाना क्षेत्र के सेमरसोत जंगल में एनएच पर गुरुवार की सुबह पलट गई थी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उसमें 6 नग भैंस मिले, जिनमें से एक की मौत हो गई थी। भैंसों को पिकअप में ठूस-ठूसकर भरा गया था। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 6 तस्करों (Cattle smugglers arrested) को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। पिकअप को 2 बाइक व कार में सवार आरोपी पायलेटिंग कर झारखंड के बूचडख़ाना ले जा रहे थे। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर शुक्रवार को सभी को जेल भेज दिया है। अब लोगों की बीच यह चर्चा है कि यदि पिकअप नहीं पलटी होती तो पुलिस उन्हें नहीं पकड़ पाती।
बलरामपुर कोतवाली पुलिस को गुरुवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि सेमरसोत जंगल में एनएच पर पिकअप क्रमांक जेएच 07 एम- 8499 पलट गई। उसमें मवेशी भरे हुए हैं। सूचना (Cattle smugglers arrested) मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो एक मवेशी की मौत हो चुकी थी।
मवेशी तस्करी की पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु की। इसी बीच पुलिस ने 3 तस्करों को बलरामपुर में भागने के दौरान पकड़ लिया। वहीं उनकी निशानदेही पर एक आरोपी को राजपुर थाना क्षेत्र तथा 2 आरोपियों को अंबिकापुर (Cattle smugglers arrested) से दबोचा गया। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम उदारी निवासी मो. वजुल हक अंसारी झारखंड के पशु तस्करों के साथ मिलकर बतौली, रघुनाथपुर क्षेत्र से 6 नग भैंस को पिकअप में लोड कर झारखंड स्थित कत्लखाना ले जाने के लिए निकले थे। पिकअप को विधि से संघर्षरत बालक चला रहा था। जबकि उसमें आरोपी अर्जुन दास व एक अन्य तस्कर बैठे थे।
पायलेटिंग कर पिकअप को ले जा रहे थे झारखंड
आरोपियों (Cattle smugglers arrested) ने बताया कि भैंसों से भरी पिकअप को मो. वजूल हक अंसारी एवं आलमगीर अंसारी बाइक से आगे-आगे चल रहे थे ताकि पुलिस के लोकेशन की सूचना दी जा सके।
वहीं आरोपी खुर्शीद अंसारी पुलिस से बचने पिकअप से करीब 2 किलोमीटर आगे कार में झारखंड के एक अन्य पशु तस्कर के साथ पायलेटिंग कर रहा था। इसी बीच पिकअप सेमरसोत जंगल में एनएच पर पलट गई। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे।
Cattle smugglers arrested: ये हैं गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों (Cattle smugglers arrested) में लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उदारी निवासी मोहम्मद वाजुल हक पिता मो. अमीरुद्दीन अंसारी 25 वर्ष, अर्जुन दास पिता मोहन दास 22 वर्ष, जियाउल हक पिता मो. अमीरुद्दीन 32 वर्ष, झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत भंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम करचाली निवासी आलमगीर अंसारी पिता फ़रियाद हुसैन 22 वर्ष व खुर्शीद अंसारी पिता अब्दुल जब्बार 21 वर्ष शामिल हैं।
Cattle smugglers in police custody (Photo- Patrika)
कार्रवाई में ये रहे शामिल
बलरामपुर पुलिस ने धारा 4, 6, 10 पशु परिरक्षण अधिनियम, 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया। कार्रवाई (Cattle smugglers arrested) में बलरामपुर कोतवाली टीआई भापेन्द्र साहू, एसआई किरणेश्वर प्रताप सिंह, एएसआई राधेश्याम विश्वकर्मा, सुधीर तिर्की, प्रधान आरक्षक शीपक शर्मा, शैलेंद्र तिवारी, नागेंद्र पांडे, आरक्षक सचिंद्र सिंह, महेंद्र गुप्ता, दलसाय, बीरू पैकरा, सलीम आयाम व कुलदीप शामिल रहे।
Hindi News / Balrampur / Cattle smugglers arrested: झारखंड के बूचडख़ाना ले जाई जा रही भैंसों से भरी पिकअप पलटी, 1 की मौत, नाबालिग समेत 6 तस्कर गिरफ्तार