इस साल भी हो चुकी है आकाशीय बिजली गिरने की घटना
जिले में बीते माह ही धूमरापठार में अकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। तीन साल पहले तो शासकीय भवन पर बिजली गिर गई थी, जिससे बिजली, पंखे, फ्रीज खराब हो गए थे। बीते साल पूर्व कलेक्टर ने सभी शासकीय विभागों में भी तड़ित चालक अनिवार्य किया था। आकाशीय बिजली गिरने के दौरान सावधानी रखें
- बादलों के गरजने व आकाशीय बिजली के चमकने के समय घर से बाहर नहीं निकलें
- विद्युत पोल से दूरी बनाकर रखें
- मोबाइल पर बात न करें, मोबाइल का स्विच बंद रखें।
- गरजते समय कभी खुले जगह में न रहें
- बड़े पेड़, मोबाइल टॉवर व ऊंची इमारत के नीचे न रहें
क्या है तड़ित चालक
जानकारी के मुताबिक तड़ित चालक एक धातु की चालक छड़ होती है। तड़ित चालक का ऊपरी सिरा नुकीला होता है। इसे मोबाइल टॉवर, इमारतों के सबसे ऊपर हिस्से लगाया जाता है। इसे तार से जोड़कर सीधे नीचे धरती में कॉपर प्लेट के साथ गाड़ दिया जाता है। तड़ित चालक के कारण आकाशीय बिजली से भवनों व आसपास क्षेत्र को सुरक्षित रखा जा सकता है।
रोज शहर से 5 टन कचरा निकल रहा, इसमें सबसे ज्यादा प्लास्टिक, जेल और जुर्माना से भी नहीं डर रहे लोग
भवनों में तड़ित चालक लगाने लोगों को करेंगे जागरूक
नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने कहा कि शासन की गाइडलाइन में ऊंचे भवनों, टॉवरों में तडि़त चालक लगाने का प्रावधान है। तड़ित चालक लगाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे और अपने ऊंचे भवनों में तड़ित चालक लगाने अपील करेंगे।