स्कूल जाते समय हुआ हादसा
शुक्रवार सुबह इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सहसौली की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वैन में कुल 16 लोग सवार थे जिनमें बच्चे, टीचर और ड्राइवर शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन न केवल ओवरलोड थी बल्कि तेज रफ्तार में भी थी। चालक वैन को नियंत्रित नहीं कर पाया और गजरौला की ओर से आ रही पिकअप से सीधी टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद मचा कोहराम
हादसे के तुरंत बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बच्चों को बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों को वैन के गेट तोड़ने पड़े। सभी घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने 5 वर्षीय बच्ची अनाया और शिक्षिका निशा को मृत घोषित कर दिया।
बेटी की मौत की खबर सुनकर अस्पताल में बिलख पड़े पिता
अनाया एलकेजी की छात्रा थी और हसनपुर नगर के मोहल्ला कायस्थान की रहने वाली थी। अनाया की मां रूबी इसी स्कूल में शिक्षिका हैं और हादसे के वक्त बेटी के साथ आगे की सीट पर बैठी थीं। वह भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। हादसे की खबर मिलते ही अनाया के पिता, एडवोकेट सत्य प्रकाश, मौके पर पहुंचे। अस्पताल में बेटी की लाश देखकर वह बिलख पड़े और बदहवाश हो गए।
टीचर निशा की भी मौत
इस हादसे में 22 वर्षीय शिक्षिका निशा की भी मौके पर ही मौत हो गई। वह हसनपुर की रहने वाली थीं और स्कूल वैन में बच्चों के साथ ड्यूटी पर थीं।
अस्पताल पहुंचे रोते-बिलखते परिजन, बच्चे खून से लथपथ
स्कूल वैन के हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों की भीड़ अस्पताल पहुंच गई। घायल बच्चों को देखकर हर किसी की आंखें भर आईं। कई बच्चों के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं। सभी घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी, जांच के आदेश
हादसे की सूचना मिलते ही सीओ दीप कुमार पंत और एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। अधिकारियों ने घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराई और हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।