scriptअमरोहा में रोडवेज बस ने मचाई तबाही, 6 बाइक और एक कार को रौंदा, नमाज पढ़ने जा रहे तीन लोग घायल | Roadways bus caused havoc in Amroha | Patrika News
अमरोहा

अमरोहा में रोडवेज बस ने मचाई तबाही, 6 बाइक और एक कार को रौंदा, नमाज पढ़ने जा रहे तीन लोग घायल

Amroha News: यूपी के अमरोहा में जोया रोड पर मुरादाबाद डिपो की रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़ी 6 बाइक और एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में नमाज पढ़ने जा रहे तीन लोग घायल हो गए।

अमरोहाJul 18, 2025 / 06:51 pm

Mohd Danish

Roadways bus caused havoc in Amroha

अमरोहा में रोडवेज बस ने मचाई तबाही | Image Source – Social Media

Roadways bus caused havoc in Amroha: अमरोहा में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब मुरादाबाद डिपो की एक रोडवेज बस ने अचानक सड़क किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मार दी। यह घटना जोया रोड पर कचहरी के पास करीब डेढ़ बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में आ रही थी और चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद बस ने एक के बाद एक सड़क किनारे खड़ी 5 बाइक और एक कार को रौंद डाला।
इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें 10 वर्षीय उनेस, मोहम्मद इस्माइल, और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। सभी घायल नमाज पढ़ने के लिए पास की मस्जिद जा रहे थे, जब यह दुर्घटना घटी।

चालक पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप, लोगों ने की पिटाई

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस चालक नशे की हालत में था। घटना के बाद जब बस रुक गई तो आक्रोशित भीड़ ने चालक को घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। इसके बाद चालक को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की हालत स्थिर है।

ट्रैफिक जाम से राहत, जांच में जुटी पुलिस

हादसे के बाद जोया रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा लापरवाही की वजह से हुआ या चालक वास्तव में नशे में था।

स्थानीय लोगों में गुस्सा, सुरक्षा पर सवाल

इस हादसे ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और रोडवेज विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन इस रोड पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही रहती है और प्रशासन को इसे लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए।

Hindi News / Amroha / अमरोहा में रोडवेज बस ने मचाई तबाही, 6 बाइक और एक कार को रौंदा, नमाज पढ़ने जा रहे तीन लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो