scriptVIDEO: सावन में शिव भक्ति चरम पर, शहरभर में कावड़ सेवा शिविर लगाए गए | Patrika News
अलवर

VIDEO: सावन में शिव भक्ति चरम पर, शहरभर में कावड़ सेवा शिविर लगाए गए

श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही शहर में शिवभक्ति का माहौल चरम पर है। हर तरफ हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु गंगाजल लेकर शिवालयों में जलाभिषेक कर रहे हैं।

अलवरJul 21, 2025 / 12:04 pm

Rajendra Banjara

श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही शहर में शिवभक्ति का माहौल चरम पर है। हर तरफ हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु गंगाजल लेकर शिवालयों में जलाभिषेक कर रहे हैं। इस पवित्र अवसर पर शहर के विभिन्न हिस्सों में कांवड़िया सेवा शिविर लगाए गए हैं।
इन शिविरों में कांवड़ यात्रियों के ठहरने, खाने-पीने और प्राथमिक उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और आम नागरिकों द्वारा लगाए गए इन शिविरों में भक्ति के साथ सेवा भाव भी देखने को मिल रहा है।
कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु इन शिविरों में कुछ समय विश्राम कर फिर आगे की यात्रा पर निकल रहे हैं। नगरवासियों ने जगह-जगह ठंडा पानी, फल, नाश्ता और दवाओं की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं का मनोबल बढ़ाया है।
प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर जरूरी इंतजाम किए गए हैं ताकि कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शिव भक्तों की आस्था और सेवा शिविरों की व्यवस्थाएं सावन में भक्ति और समर्पण का अनुपम उदाहरण पेश कर रही हैं।

Hindi News / Alwar / VIDEO: सावन में शिव भक्ति चरम पर, शहरभर में कावड़ सेवा शिविर लगाए गए

ट्रेंडिंग वीडियो