श्री संत भारतीय सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से श्रावण मास में हरिद्वार से मां गंगा को टैंकर में लाकर कावड वितरण की व्यवस्था की गई है।
संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद कुमार विजय ने बताया कि यह कावड़ उन धर्म प्रेमियों के लिए है जो माँ गंगा को कावड में लाकर भगवान शंकर पर अभिषेक करना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश असमर्थ हैं। कावड 20 जुलाई को सुबह 6ः15 बजे जेल चौराहे के पास से वितरित की जाएगी। कावड़ यात्रा जेल के चौराहे से प्रारम्भ होकर पुरजन विहार कंपनी बाग पर पहुंचेगी। यहां 11 वेदपाठी विद्वानों की ओर से भगवान भोलेनाथ के 11 रुद्र पार्थिव पर रुद्राभिषेक किया जाएगा।