scriptअजमेर जिले में भारी बारिश का कहर: कई जगह तालाब टूटे, गांवों में भरा पानी, देखें तस्वीरें | Heavy rain in Ajmer district: Ponds broke in many places, see pics | Patrika News
अजमेर

अजमेर जिले में भारी बारिश का कहर: कई जगह तालाब टूटे, गांवों में भरा पानी, देखें तस्वीरें

अजमेर जिले में कई जगह मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। गांवों में तालाब टूटने से बाढ़ जैसे हालात हैं।

अजमेरJul 19, 2025 / 07:21 pm

Santosh Trivedi

ajmer heavy rain

Photo- Patrika

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में दो दिन की झमाझम बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया है। आनासागर और वरुणसागर ओवरफ्लो हो गए। नगर निगम और एडीए ने 25 से ज्याद मड पम्पों से कई इलाकों पानी की निकासी की। मौसम विभाग ने शाम 5.30 बजे खत्म हुए 24 घंटे में 143.3 मिमी (पौने छह इंच) बरसात दर्ज की।

संबंधित खबरें

शुक्रवार से शुरू हुआ बरसात का दौर शनिवार का भी जारी रहा। वैशाली नगर, शास्त्री नगर, कायड़ रोड, गुलाबबाड़ी, लोहागल रोड, फायसागर रोड, कोटड़ा, आदर्शनगर, आदर्श नगर नसीराबाद रोड, ब्यावर रोड, नाका मदार, चंदवरदायी नगर, रामगंज, अजय नगर, तारागढ़, केसरगंज और अन्य इलाकों में कभी तेज बरसात तो कभी फुहारों ने भिगोया।
ajmer rain
Photo- Patrika

पानी में डूबा गौरव पथ

बांडी नदी-वरुणसागर की चादर चलने से आनासागर लबालब हो गया। लगातार तीसरे साल आनासागर चौपाटी-गौरव पथ पानी में डूब गया। सुभाष उद्यान-काला बाग रोड पर एस्केप चैनल का पानी बहने से ट्रेफिक पुलिस ने आगरा गेट, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, क्रिश्चियनगंज की तरफ रूट डायवर्ट किया। उधर पुष्कर रोड-सिनेवर्ल्ड पर पानी भरा रहा।

कई इलाकों में जलभराव

ajmer rain
Photo- Patrika
आनासागर एस्केप चैनल में तेज बहाव से ब्रह्मपुरी इलाके में घरों में पानी पहुंच गया। श्रीनगर रोड, प्रकाश रोड नगरा, अलवर गेट, गुर्जर धरती, सुनहरी कॉलोनी, बिहारी गंज, जादूघर, मेयो गर्ल्स कॉलेज से सटी कॉलोनी और अन्य क्षेत्रों में जलस्तर कुछ कम हुआ लेकिन लोगों की परेशानी कायम रही।

अजमेर जिले में हुई बरसात

बूढ़ा पुष्कर 98, गोविन्दगढ़ 130, पुष्कर 138, नसीराबाद 178, पीसांगन 123, मांगलियावास में 97, गेगल 89, रूपनगढ़ 65, किशनगढ़ 138, श्रीनगर में 62, बान्दरसिन्दरी 63, अरांई 96, सरवाड़ तहसील 131, सरवाड़ पुलिस थाना 143, गोयला 109, केकड़ी 105, सावर 46 तथा भिनाय 105 मिली मीटर।

मूसलाधार बारिश से तबाही

ajmer rain
Photo- Patrika
जिले में कई जगह मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। सिरोंज कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में शुक्रवार देर रात से जारी मूसलाधार बारिश ने सिरोंज व अरांई उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में तबाही मचा दी। सिरोंज कस्बे के साथ-साथ भांभोलाव, डांग और भावसा गांव में हालात बेहद गंभीर हो गए। भारी बारिश के चलते डांग और भांभोलाव गांवों में स्थित तालाबों के बांध टूट गए, जिससे आबादी वाले इलाकों में पानी घुस गया और जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया।

हजारों बीघा फसलों में पानी भर गया

वहीं मानसून की तेज बारिश से जिले के सराना क्षेत्र के कई इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा गए हैं। तेज बारिश से सोकलिया गांव के पुराने तालाब की पाल टूट गई। इससे करीब 1000 बीघा की फसलों में पानी भर गया। बारिश से तालाब लबालब होने के बाद शुक्रवार तालाब छलकने लगा था।

सड़क भी 20 फुट तक पानी के साथ बह गई

ajmer rain
मध्य रात्रि करीब 3 बजे पानी के दबाव से पाल का 15 फुट हिस्सा बह गया। पानी के बहाव से तालाब के पास से निकल रही सड़क भी 20 फुट तक पानी के साथ बह गई। पानी के बहाव के साथ आई मिट्टी खेतों में जम गई। शनिवार तेज बारिश के चलते सराना सोकलिया सोकलि माधोपुरा मे स्कूल बंद कर दिए सड़कें जलमग्न हो गई और नदियां उफान पर आ गई हैं।

दिनभर रिमझिम बारिश होती रही

सराना प्रशासक निलम दुनिवाल ने बताया कि शुक्रवार को दिन भर रिमझिम होती रही और रात को तेज बारिश का दौर जारी रहा। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। सराना मे रात्रि करीब 3:10 सोकलिया के तालाब टूटने की खबर लगी थी। उसक समय सराना तालाब की मोरिया खोली गई। फिर सोकलिया तालाब हॉस्पिटल के पास आकर देखा तो तालाब की पाल टूटकर पानी का बहाव तेज हो गया ।
ajmer rain
जेसीबी की सहायता से आव की मिट्टी को हटाया गया। ग्रामीणों ने बताया की रात भर तेज बारिश से सोकलिया का चाणिया तालाब व कादेडो तालाब की पाल टूट कर माधोपुरा के ताकोलाव से खेजडा का नाडा से होते हुए सोकलि के भेरू सागर तालाब से रामसागर में पानी गया।

उफान पर आई त्रिवेणी नदी

ajmer rain
फिर यह पानी सराना के गोपाल में जा रहा है। ग्रामीण ने बताया कि बारिश के कारण त्रिवेणी नदी में उफान आ गया, जिससे तहसील टाटोटी से सराना पीपरोली सोकलिया के जाने वाले राहगीर का संपर्क कट गया। भारी बारिश की वजह से शनिवार को अजमेर जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। हालांकि शिक्षक और स्टाफ उपस्थित रहे।

Hindi News / Ajmer / अजमेर जिले में भारी बारिश का कहर: कई जगह तालाब टूटे, गांवों में भरा पानी, देखें तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो